MP अमेठी पुरूष वर्ग की कबड्डी व फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता

MP अमेठी पुरूष वर्ग की कबड्डी व फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

MP
MP

 

MP- अमेठी।खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष-2023-24 में जिला स्तरीय कबड्डी एवं फुटबाल पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्मी रिक्रूटिंग आफिसर कर्नल सुनील कुमार मोर एवं विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, सुल्तानपुर के अधिशाषी अभियन्ता सत्येन्द्र सिंह द्वारा प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरूष वर्ग के तहत दो टीम-ए (राजगौरव पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, राजगौरव पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज व राजगौरव पब्लिक स्कूल) तथा टीम-बी (मुंशीगंज क्लब, गांधी इण्टर कालेज, सेपियन स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज) के मध्य प्रतियोगिता में राजगौरव पब्लिक स्कूल ने गांधी मंुशीगंज क्लब, राजकीय कालेज ने गांधी इण्टर कालेज, राजगौरव पब्लिक स्कूल ने सेपियन स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज ने सेपियन स्कूल व राजगौरव पब्लिक स्कूल ने फाइनल मुकाबले में राजकीय इण्टर कालेज को हराकर विजेता टीम रही। इसी क्रम में फुटबाल पुरूष वर्ग के तहत दो टीम-ए (ग्लोबल पब्लिक स्कूल, राजगौरव पब्लिक स्कूल, इण्डोरामा, स्टेडियम ट्रेनीज व इण्डोरामा) तथा टीम-बी (स्टेडियम ट्रेनीज, गांधी इण्टर कालेज अमेठी, रणवीर इण्टर कालेज, ग्लोबल पब्लिक स्कूल व स्टेडियम ट्रेनीज) के मध्य प्रतियोगिता में स्टेडियम ट्रेनीज ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल, गांधी इण्टर कालेज ने राजगौरव पब्लिक स्कूल, इण्डोरामा ने रणवीर इण्टर कालेज, स्टेडियम ट्रेनीज ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल व स्टेडियम ट्रेनीज ने फाइनल मुकाबले में इण्डोरामा को हराकर विजेता टीम रही। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य में ए0ई0 सुल्तानपुर प्रशान्त सिंह, कंचन पटेल एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, जीवन रक्षक राम आसरे यादव, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका मो0 नदीम, कु0 लवली तिवारी, भीम प्रताप सहित अन्य समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।

MP
MP

Related Posts

Chandauli:-छठ पूजा के मद्देनजर तालाबों व पोखरों का किया गया साफ-सफाई

Chandauli डीडीयू नगर। छठ पूजा के मद्देनजर नगर में तालाबों व पोखरों की साफ-सफाई तेजी से चल रहा है। लोग घाटों की सफाई के साथ ही आकर्षक लाईटों की व्यवस्था…

Chandauli:थाना दिवस पर सुनी गई लोगों की समस्या

डीडीयू नगर। शासन के मंशा के अनुरूप मुगलसराय कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह निरीक्षक सूर्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *