7 फाउंडेशन ने मनाया अपना पांचवा वार्षिक उत्सव
चंदौली(पीडीडीयू नगर): सामाजिक संस्था 7 डेज फाउंडेश 5 साल पूरे होने के उपलक्ष में अग्रवाल सेवा संस्थान में रविवार को संस्थान ने अपना वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। यह संस्था मुख्य रूप से सेनेटरी पैड जागरूकता के उद्देश्य को लेकर चंदौली एवं उसके आस पास के जिलों से आए हुए समाजसेवियो का सम्मान “चंदौली आइकॉन अवॉर्ड “एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के माध्यम से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
संस्था के अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने बताया कि वह नारी सशक्तीकरण की इस मुहिम को आगे ले जाते हुए हम महिलाओं को रोजगार से जोड़ना उन्हें शिक्षा देना सेनेटरी नैपकिन अवेयरनेस हम को प्रतिदिन करते रहेंगे जिससे हम समाज की महिलाओं को हेल्थी समाज दे सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनोद बिंद सांसद भदोही, विशिष्ट अतिथि सुशील सिंह विधायक सैयदराजा, प्रियंका सिंह महिला थाना प्रभारी, प्रदीप रावत इंस्पेक्टर RPF, आकाश सिंह सनी, आचार्य बजेश दत्त अध्यक्ष आरती महासमितिअ, चंदौली, वाराणसी के 10 से अधिक सामाजिक संस्थाएं वी वंडर फाउंडेशन सहयोगी संस्था गोपाल कुमार और 7 डेज फाउंडेशन के सदस्य संस्कारगुप्ता, पूजा, संस्कृति, मनोरमा, आशीष, अल्पना नमिता वंदना रिशांत, संजय, अजय आदि लोग मौजूद थे।