CHANDAULI:सांसद दर्शना सिंह के अथक प्रयास से धीना स्टेशन पर फिर से रुकेगी हावड़ा-अमृतसर और फरक्का

DDU:सांसद दर्शना सिंह के अथक प्रयास से धीना स्टेशन पर फिर से रुकेगी हावड़ा-अमृतसर और फरक्का

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। धीना स्टेशन के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल के दौरान बंद हुई हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव अब पुनः धीना रेलवे स्टेशन पर होगा। यह संभव हो सका है चंदौली की सांसद दर्शना सिंह के निरंतर प्रयासों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी मुलाकात के बाद।

CHANDAULI
CHANDAULI

सांसद दर्शना सिंह का प्रयास लाया रंग

सांसद दर्शना सिंह ने 6 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धीना रेलवे स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी के दौरान ये ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

CAHNDAULI
CHANDAULI

स्थानीय यात्रियों को मिलेगी राहत

धीना स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर वे यात्री जो कोलकाता, बिहार, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में सफर करते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा।

CHANDAULI
CHANDAULI
CHNADAULI
CHANDAULI

रेलवे मंत्रालय का निर्णय

रेल मंत्रालय ने सांसद दर्शना सिंह की मांग को गंभीरता से लेते हुए इन ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। जल्द ही रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी और नई समय-सारिणी जारी की जाएगी।

स्थानीय लोगों में हर्ष

CHANDAULI
CHANDAULI

इस खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों ने सांसद दर्शना सिंह के इस प्रयास की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और समय व धन की बचत होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और हजारों यात्रियों को लाभ होगा। स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान बताया गया कि इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों द्वारा धीना स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग की जा चुकी थी, पर दर्शना सिंह के अथक और प्रभावी प्रयास से यह संभव हो सका है। चंदौली की जनता सांसद दर्शना सिंह के विकास कार्य से खुश होकर उनका बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है और योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार को भी धन्यवाद दिया है।

आगे की योजना

सांसद दर्शना सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे क्षेत्र की रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। आने वाले दिनों में अन्य बंद पड़ी ट्रेनों और सुविधाओं को पुनः बहाल करने के लिए वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा करेंगी। सांसद दर्शना सिंह ने ट्रैन स्टॉपेज को लेकर माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा की डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है।

 

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *