
CHANDAULI: महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदला, सरकार पर अलग-अलग पार्टियों ने लगाया आरोप।

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर जहां एक तरफ देश की पूरी पार्टी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है हाल ही में भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए ममता ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया उन्होंने कहा कि वीवीआईपी को खास सुविधा दी जा रही है लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है।



लेकिन विधायक और संसद को इससे कोई लेना-देना नहीं है उन्हें पता है कि यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जिम्मेदारी है तो हमें इस जिम्मेदारियां से दूर ही रहना है हमें तो सिर्फ जमीन जायदाद से मतलब है तो पेट्रोल पंप बनवाने से मतलब है आखिर वजह क्या है कि सारे विधायक इस महाकुंभ में कोई अपना सहयोग नहीं दिख रहा है और दिखाना भी क्यों चाहेगा क्योंकि क्योंकि विधायक तो सिक्स लेन और फोन लाइन के चक्कर में पड़े हैं कि अगर फोर लाइन हो जाता तो नगर का वोट हमें मिल जाता वह यह नहीं समझ रहे हैं कि इस सिक्स लेन और फोर लाइन को बचाने के चक्कर में उन्होंने महाकुंभ को जरा सा भी ध्यान नहीं दिया केवल गाड़ियों में हूटर बजाकर विधायक घूमते रहते हैं और हाथ में मोबाइल लेकर अपने आप को बिजी साबित करने की कोशिश करते हैं आखिर वह विधायक किस काम का जो महाकुंभ में एक बार भी स्टेशन का निरीक्षण तक नहीं किया।

लोगों का कहना है कि यह विधायक सिर्फ धन उगाही में लगे हुए हैं की किस तरीके से कुछ नया काम हो नया टेंडर हो कि कमीशन अपने आप हमें मिलता रहे अगर ईमानदारी से देखा जाए तो जन सूचना अधिकार के तहत इसे आय से अधिक संपत्ति की सूचना की जानकारी मांगी जाएगी तो उनके पास न जाने कितनी संपत्ति निकलेगी जिसकी सरकार भी उम्मीद नहीं लगाई रखी है जहां एक तरफ योगी सरकार अपने विधायकों की छवि को बहुत साफ बता रही है वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक की छवि साफ तो दिख रही है लेकिन अगर आए से अधिक संपत्ति की जांच की जाए तो वह सामने आ जाएगा की छवि साफ है या धूमिल इसका अंदाजा नगर के सभी लोग लगाकर रखे हुए हैं।
लेकिन अगर कोई बड़ा मंत्री अगर स्टेशन पर आता है तो मुगलसराय के विधायक जी स्टेशन पर आपको जरूर नजर आ जाएंगे ढोल नगाड़े के साथ आखिर वहां कुंभ में वह क्यों नहीं नजर आए क्यों बंद गाड़ियों में घूमते रहे।