CHANDAULI:कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। कोहरे और ठंड ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। बृहस्पतिवार को अप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ और डाउन बंगलुरू दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं अप और डाउन की ट्रेनें घंटों देरी से चली। इससे यात्री परेशान रहे।
एक तरफ रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों को चला रही है। दूसरी तरफ चल रही ट्रेनें समय से नहीं चल रही है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को डाउन की ओर जाने वाली एसएमवीटी बंगलुरू दानापुर स्पेशल 10 घंटे, नई दिल्ली भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही।
वहीं भिंड हावड़ा महाकुंभ स्पेशल सवा 7 घंटे, आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस एक घंटे, मुंबई पटना जनता एक्सप्रेस सवा घंटे, दून एक्सप्रेस एक घंटे जबकि भेस्तान दानापुर स्पेशल साढ़े तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं अप की ओर जाने वाली पाटलिपुत्र सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल छह घंटे, अहमदाबाद पटना विकली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे जबकि सिकंदराबाद दानापुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे लेट रही।