CHANDAULI: मुगलसराय विधायक ने किया पोलियो बूथ का उद्घाटन
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। स्थानीय पीपी सेंटर स्थित पल्स पोलियो बूथ का रविवार दोपहर 12 बजे मुगलसराय विधयाक रमेश जायसवाल विधायक ने फीता काटकर व बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्साधिकारी 2 स्वास्थ्य कर्मी सहित बूथ पर पोलियो ड्राप पिलाने के लिए नियुक्त कर्मचारी मौजूद रहे। विदित हो कि 8 से 16 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले में पोलियो बूथ लगाकर 0-5 साल तक के हर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था के तहत लगाए गये बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय पीपी सेंटर पर लगे बूथ का विधायक ने शुभारंभ कराकर कार्यक्रम को शुरुआत की है।
विधायक रमेश जायसवाल स्टाफ सहित अन्य लोगों ने दो बूंद पिलाएंगे पोलियो को भगाएंगे एक भी बच्चा छोटा पोलियो का संकल्पटूटा । इस दैरान एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण, चिकित्सा प्रभारी राजकीय महिला चिकित्सालय (पीपी सेंटर) डॉ शिवकुमार चतुर्वेदी, डॉ राजेश अगरैया,
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अमित दुबे, जिला वैक्सीन प्रबंधक आसिफ कलाम, फार्मासिस्ट इंद्रजीत प्रसाद, एएनएम गीता रावत, एएनएम सरोज देवी, वार्ड बॉय रवि प्रकाश, एलटी अविनाश चौहान, अखिलेश दीक्षित, सत्यनारायण, स्टाफ नर्स दीपांजलि ,गीता रावत, सिया जानकी, सरोज देवी, बरखा देवी आंगनवाड़ी, ममता गुप्ता आशा, रुक्मणी सहायिका, ज्योति प्रकाश , मौजूद रहे।