CHANDAULI:ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों का दबाव भी कार्य नहीं कर पा रहा

 

CHANDAULI:सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, जनता परेशान

CHANDAULI
CHANDAULI

मुकेश तिवारी

CHANDAULI: चंदौली (पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।   

नगर के चंदौसी और गिद्धौली वार्ड के बीच हो रहे निर्माण का कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया आरोप लगाया कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार मनमानी तरीके से कम कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान मुकेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि सड़क और नाली का निर्माण भारत चौहान के घर से पिंकी शर्मा के घर तक होना है कहा कि टेंडर के अनुसार सड़क के दोनों तरफ नाली बनाने का प्रस्ताव है जबकि ठेकेदार एक ही तरफ की नली का

CHNADAULI
CHANDAULI

निर्माण कर रहा है वह भी गलत तरीके से इसके अलावा सड़क गिट्टी भिजवाए बिना तारकोल डाला जा रहा है जो मानक के अनुरूप है वही नगर पालिका के के मुरलीधर ने बताया कि जहां नाली टूटी हुई है वहां सड़क निर्माण के बाद उसकी मरम्मत कराई जाएगी सारे काम मानक के अनुसार ही होंगे प्रदर्शन कर रहे लोगों में सत्येंद्र चौहान सुनील दीपक विश्वकर्मा विकास विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

 

CHANDAULI
CHANDAULI

बताते बटर वार्ड वासियों की माने तो चलें जिस मार्ग का निर्माण हो रहा है इस मार्ग को बने हुए लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं 25 वर्षों के बाद एक तो यह मार्ग बन रहा है और अगर जब 25 वर्षों बाद या मार्ग बन रहा है तो वार्ड वासियों का कहना है कि क्योंकि भाजपा की सरकार है ठेकेदार एक विशेष पार्टी दल से आते हैं और एक हां भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी होना है इसी वजह से ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों का दबाव भी कार्य नहीं कर पा रहा है जनता बेचारी मूकदर्शक बनी सरकारी धन के दुरुपयोग का तमाशा देख रही है

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *