
CHANDAULI:नगर में भजनों की धुन पर निकली श्याम ध्वजा

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी) । नगर क्षेत्र के कैलाशपुरी शिव मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के मारवाड़ी समाज की ओर से रविवार को श्री खांटू श्याम ध्वजा पदयात्रा निकाला गया। ध्वजा रंगभरी एकादशी के पहले प्रति वर्ष समाज द्वारा निकाली जाती है ।

इस दौरान समाज के लोगों द्वारा जहां खाटू श्याम की रथ सजाकर उनका श्रृंगार किया गया। साथ ही महिलाओं द्वारा पूजा करने के पश्चात समस्त भक्त ध्वजा लेकर भजनों की धुन पर नाचते गाते ध्वजा यात्रा को भव्यता प्रदान करते रहे। मौके पर जगह जगह स्टाल भी लगाए गए थे जो कि भक्तों के बीच चाय पानी शर्बत आदि प्रदान कर पुण्य के भागी बन रहे थे।

प्रातः निकली ध्वजा यात्रा के दौरान जी टी रोड स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास लोगों ने पुष्प वर्षा किया।इस दौरान श्री श्याम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।पुष्प वर्षा करने वालों में राजकुमार गुप्ता , रंजन शाह, भरत अग्रहरी, संतलाल ,नन्द गोपाल सिंह,डा. रवि वाष्र्णेय, बांके लाल ,चन्द्र प्रकाश जायसवाल, विजय विश्वास आदि सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल भी ध्वजा लेकर लोगों के साथ नगर भ्रमण किया।

ध्वजा यात्रा कैलाशपुरी से चलकर जीटी रोड से नगर भ्रमण करते हुए अलीनगर के अमोघपुर स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण पहुंच कर समाप्त हुयी। जहां पूजन व भजन कीर्तन आदि के साथ आयोजन का समापन हुआ।