
CHANDAULI:मुगलसराय शहर के बीचों-बीच रसोई गैस की कालाबाजारी:गैस एजेंसी की गाड़ी से सिलेंडर हो रहे थे, अवैध रिफलिंग दुकान पर खाली
DDU:मामला काली मुहाल का
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। घरेलू गैस की किल्लत रसोई का जायका बिगाड़ रही है तो इसकी कालाबाजारी में लिप्त लोगों की चांदी कट रही है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरकर बेचने का धंधा शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे कारोबार फल-फूल रहा है। गैस रीफिलिग का अवैध कारोबार बेरोक टोक धड़ल्ले से जारी है। नगर में कई स्थानों पर रिफिलिग का काम जोरों से किया जा रहा है। विभाग की उदासीनता का दंश आमजन को झेलना पड़ रहा है।



अत्यधिक ज्वलनशील गैस का नगर में अवैध कारोबार से लोग भयभीत है। गैस रीफिलिग के धंधे में लिप्त कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। वार्ड व गांव की घनी आबादी के बीचोंबीच बिना रोकटोक अवैध रिफिलिग कर रहे हैं। अवैध गैस सिलेंडरों का यह कारोबार शहर भर में फैला हुआ है। हर गली और चौक-चौराहे पर छोटी-छोटी दुकानों में रीफिलिग का कारोबार चल रहा है।