CHANDAULI:हाइड्रा मशीन ने साइकिल सवार किसान को कुचला, मौके पर मौत, शव रखकर आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे.

CHANDAULI:हाइड्रा मशीन ने साइकिल सवार किसान को कुचला, मौके पर मौत, शव रखकर आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे.

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में डीएफसीसी कम्पनी के निर्माण कार्य में लगे हाइड्रा क्रेन की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध किसान की मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोगों ने हाइड्रा को रोक लिया और शव रखकर मुआवजा की मांग पर अड़ गए। आक्रोशित लोगों के हंगामे को देखते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक वृद्ध हृदयपुर गांव निवासी सपा नेता चंद्रशेखर यादव के बड़े पिताजी बताए जा रहे हैं।

CHANDAULI

CHANDAULIजानकारी के अनुसार हृदयपुर गांव में डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन) का फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के समीप ही हृदयपुर गांव निवासी फूलचंद यादव (70) पुत्र का खेत और तालाब हैं। प्रतिदिन फूलचंद तालाब और खेत की निगरानी करने आते थे।

CAHNDAULI
CHANDAULI

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने खेतों की निगरानी के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कार्य कर रही हाइड्रा क्रेन बेकाबू हो गई और साइकिल सवार को कुचल दिया। मौके पर ही फूलचंद की मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हाइड्रा को रोक लिया और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

CHNADAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

आक्रोशित परिजन और ग्रामीण 50 लाख रुपए मुआवजा देने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप रहा कि हाइड्रा चला रहा चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था।सूचना पाकर डीएफसीसी के जेई मौके पर पहुंचे और 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया। लेकिन परिजन नहीं माने। मृतक फूलचंद यादव का शव हाइड्रा मशीन के पास रखकर पर परिजन धरने बैठे हैं।

CHANDAULI
CHANDAULI

वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर सपा नेता संतोष यादव, सिद्धांत जयसवाल, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, औसाफ अहमद, राजकुमार जायसवाल, दिलीप पासवान, बाबू लाल यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, विनय यादव, वीरेंदर यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्रालय और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। घटना के कई घंटे बाद मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम आलोक कुमार और शिव आशुतोष भी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं पिछले 5 घंटे से मौके पर मृतक के शव को रखकर परिजन धरने पर बैठे हैं।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *