PAKISTANI महिलाओं को सेना की जानकारी भेज रहा था जासूस

PAKISTANI महिलाओं को सेना की जानकारी भेज रहा था जासूस

 PAKISTAN
PAKISTAN

PAKISTANI- एजेंट्स के झांसे में आकर गोपनीय जानकारी भेजी, पैसों की डिमांड भी की
राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान की तीन महिलाओं के झांसे में आकर सेना की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भेज रहा था। आरोपी ने जानकारी के बदले पैसों की डिमांड भी की थी। गिरफ्तार जासूस से इंटेलिजेंस की टीम पूछताछ कर रही है।

PAKISTANI- एडीजी (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल ने बताया- जासूसी के मामले में आरोपी आनन्दराज (22) पुत्र मेनपाल सिंह निवासी कोटपूतली बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पाकिस्तान एजेंसियों की ओर से जाने वाली जासूसी पर राजस्थान इंटेलिजेंस लगातार निगरानी कर रही है। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि सूरतगढ़ आर्मी केंट के बाहर वर्दी स्टोर चलाने वाला आनन्द राज नाम का युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसी की तीन महिलाओं के कॉन्टैक्ट में है। आर्मी परिसर के पास काम करने और वर्दी स्टोर के जरिए से सैन्य कर्मियों से कॉन्टैक्ट में आने के कारण आनन्दराज सेना के संबंध में सूचनाएं रखता था।

 PAKISTAN
PAKISTAN

वर्दी स्टोर का काम छोड़कर फैक्ट्री में काम कर रहा था

PAKISTANI- इंटेलिजेंस की निगरानी में सामने आया कि आनन्द राज हनीट्रैप में आकर आर्मी की महत्वपूर्ण सूचना सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों की महिलाओं को भेज रहा है। पिछले कुछ समय से वर्दी स्टोर का काम छोड़कर बहरोड़ इलाके में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था।
बहरोड़ से भी महिलाओं के संपर्क में था

बहरोड़ में रहने के दौरान भी वह पाकिस्तानी एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार कॉन्टैक्ट में रहकर कुछ लोगों की मदद से सेना की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी लेकर पाकिस्तानी महिलाओं को भेजता रहा। गोपनीय सूचना के एवज में जासूस आनन्दराज की ओर से पैसों की डिमांड भी की गई थी।

15 दिन पहले भी बीकानेर से पकड़ा गया था जासूस

करीब 15 दिन पहले बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने एक जासूस विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार जासूस बीकानेर के महाजन आर्मी एरिया में कैंटीन संचालक था।

 PAKISTAN
PAKISTAN

Related Posts

Chandauli:चार पशु तस्करों पर कसा शिकंजा, बबुरी पुलिस ने सभी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

.     थाना बबुरी, जनपद चंदौली।   चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के…

Chandauli:-छठ पूजा के मद्देनजर तालाबों व पोखरों का किया गया साफ-सफाई

Chandauli डीडीयू नगर। छठ पूजा के मद्देनजर नगर में तालाबों व पोखरों की साफ-सफाई तेजी से चल रहा है। लोग घाटों की सफाई के साथ ही आकर्षक लाईटों की व्यवस्था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *