CHANDAULI:मातृ-पित्र पूजन 2025 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

DDU:अभिभावक शिक्षक गोष्ठी संग मातृ- पित्र पूजन का विहंगम संगम

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सेठ॰ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी एवं मातृ- पित्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया | शास्त्रों में कहा गया है कि जिसने माता-पिता तथा गुरू का आदर कर लिया उसके द्वारा संपूर्ण लोकों का आदर हो गया | बच्चों के कोरे मन पर इसी संस्कृति का बीजारोपण करने के उद्देश्य से विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

CAHNDAULI
CHANDAULI

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय संजय शास्त्री के स्वागत के साथ किया गया | तत्पश्चात भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई | इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साझा करते हुए कहा कि – मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्।। अर्थात: माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप हैं इसलिए सभी प्रकार से यत्नपूर्वक माता-पिता का पूजन करना चाहिए।

CHANDAULI
CHANDAULI

आप मंदिर न जाएँ, पूजा न करें , कथा न सुनें यह चलेगा लेकिन यदि अपने माता -पिता की सेवा नहीं करते तो नहीं चलेगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने सभा में उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि _ मंजिल पर पहुँचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है | ऐसे में कोई भी हार कर बैठ सकता है | लेकिन याद रखिए जो अपने जज्बे को बनाए रखते हैं स्वर्णिम भविष्य उन्ही को प्राप्त होता है | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय संजय शास्त्री जी ने अपने आशीर्वचनो से सभी को अभिसिंचित करते हुए कहा कि – अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः।चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशो बलम्। अर्थात जो पुत्र नित्य माता-पिता और गुरुजनों को प्रणाम और उनकी सेवा करता है, उसकी आयु, विद्या, यश और बल चारों में निरंतर वृद्धि होती है।

CHNADAULI
CHANDAULI

इस पुनीत कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ गणेश वंदना समूह गीत द्वारा बच्चों ने किया | इसी क्रम में कक्षा चौथी एवं पाँचवीं के बच्चों ने संस्कृत श्लोक वाचन की मनोरम प्रस्तुति देकर सभी को विस्मित किया | वहीँ संगीत विभाग द्वारा भी माता-पिता एवं गुरु को समर्पित समूह गीत की प्रस्तुति दी गई | इस अवसर पर कक्षा आठवीं की नुज़ैन आयात ने भी अपने विचारों को साझा किया | इसी क्रम में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने सपरिवार गुरु पूजन कर मातृ- पित्र पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया | तत्पश्चात सभी बच्चों ने अपने माता पिता का विधवत पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया | इस पुनीत कार्य में भारी संख्या में अभिभावक –शिक्षक गोष्ठी में उपस्थित अभिभावक जन की भागीदारी रही |

CHANDAULI
CHANDAULI

उक्त अवसर पर विशेष रूप से विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय संजय शास्त्री विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक श्याममसुंदर बजाज निदेशिका मंजु बुधिया निदेशक गौरांग बजाज प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना समस्त शिक्षक वृंद अभिभावकगण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्तिथि रही | समस्त मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के बच्चों चर्चिता मौर्या एवं अश्मा खान द्वारा किया गया |

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *