छठ को लेकर मानसरोवर तालाब की की गई साफ सफाई
CHANDAULI DDU :मानसरोवर तालाब की साफ सफाई करते लोगचंदौली(पीडीडीयू नगर): छत को ध्यान में रखते हुए बंद सरोवर की रविवार को साफ सफाई की व्यवस्था की गई. सुबह 10 बजे छठ पूजा के लिए सेक्टर नंबर 4 व 2 का नई युवा कमेटी गठन किया गया जिसमें सेक्टर 4 से निखिल गैस तथा सेक्टर नंबर 2 से युवराज को अध्यक्ष बनाया गया 21 सदस्यों के साथ अपने-अपने सेक्टर में करेंगे कार्य बैठक में छठ पूजा कमेटी के पुराने साथी दीपू गुप्ता जी की माता जी का निधन 26 अक्टूबर को होने पर संस्था के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सभी सदस्यों ने मानसरोवर तालाब की विधीवट ढंग से साफ सफाई की सभी सेक्टरों के अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ तालाब में उठना भर पानी में घुसकर की साफ सफाई में रहे मौजूद।
मुकंद चौहान ,आदित्य चौहान, विनोद कुमार, राकेश सिंह, अनिल यादव, सुजीत सिंह, नितेश श्रीवास्तव, मृदुल तिवारी, साहिल चौहान, अभिषेक कुमार ,रोहन डब्लू ,अक्खी आदि सदस्य रहे मौजूद।