
CHANDAULI:वाहन से 20 गोवंश बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। अलीनगर थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिंधीताली हाइवे पर ब्रिज पर 01 डीसीएम से 20 गोवंश बरामद किया।पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया । थाने पर लाकर आगे की कार्रवाई की गई।


प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक पर गोवंश लाद कर तस्कर बिहार के रास्ते बंगाल की तरफ जाने वाले हैं। इस आधार पर पुलिस की एक टीम सिंधीताली ओवर ब्रिज नेशनल हाइव 19 पर वाहनों को रोक रोककर चेकिंग कर रही थी। जिस दौरान 01 डीसीएस संख्या संख्या यूपी 70 सीटी 7492 वाराणसी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोक कर उसकी तलाशी की । तो 01 शातिर गो तस्कर पकड़ाया व 20 राशि गोवंश बरामद हुआ। बरामद में क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा हुआ पाया गया।

वाहन को किनारे खड़ाकर गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राहुल कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी बताया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 12/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 325 बीएनएस में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।