CHANDAULI: मुख्यमंत्री से सांसद ने की मुलाकात
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पत्रक देकर अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की शिक्षा की मान्यता दिलाने के संबंध में चर्चा किया। साथ ही जिले में सड़क विकास से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से बातचीत की। सांसद ने क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए और मुख्यमंत्री से शीघ्र समाधान की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने कहा कि मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज लगभग 65 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है। इसमें इंटरमीडिएट स्तर तक करीब 800 छात्राएं पढ़ रही हैं। लेकिन इस विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता नहीं है। यहां मान्यता मिलने
लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर विज्ञान वर्ग शिक्षा की मान्यता दिलाने के संबंध में की चर्चा करती राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह।
से छात्राएं विज्ञान वर्ग की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। यह कदम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को नई सार्थकता प्रदान करेगा। कहा कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही हैं। हाल ही में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्रथम सत्र में जिले की दो बेटियों ने प्रवेश प्राप्त किया। साथ ही पिछले वर्ष जिले की एक बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया। बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से यह बालिका शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल न केवल क्षेत्र की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी बल्कि समाज में महिलाओं की सशक्त भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगी।