CHANDAULI:चंदौली में रॉड से वार कर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या

CHANDAULI: देसी शराब की दुकान के सामने घटित घटना से मचा हड़कंप,गहने और लुट का आरोप

CHANDAULI: जांच – पड़ताल में जुटी पुलिस…

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काली महाल स्थित देशी शराब की दुकान के सामने गुरुवार की देर एक अधेड़ महिला की रॉड से वार कर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। सुबह घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।वहीं मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपयों गायब होने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

 

CHANDAULI
CHANDAULI
CHNADAULI
CHANDAULI

बता दें कि कालीमहाल स्थित देशी शराब की दुकान के सामने टीन शेड लगाकर रह रही 65 वर्षीय हीरावती देवी चखना बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करती थी।स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार की देर रात अज्ञात हमलावर द्वारा महिला की हत्या को अंजाम दिया गया। वहीं मृतका का पुत्र गोविंद जो पेशे से ई रिक्शा चालक है और पास में ही घर बनवाकर रहता है। सुबह उसकी रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों इस कृत्य की जानकारी हुई। मृतका के पुत्र की माने तो बृहस्पतिवार को उसके द्वारा ई रिक्शा वहीं खड़ा कर मां से मिलकर पास स्थित अपने मकान में चला गया। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उसे घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोविंद ने बताया कि मां का सिर लहूलुहान था और पास ही एक रॉड रखा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

CHANDAULI
CHANDAULI

महिलाओं ने बताया शराबियों का देर रात तक लगा रहता है जमावड़ा…

घटनास्थल पर भारी संख्या में मौजूद महिलाओं की माने तो देसी शराब की दुकान पर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब का सेवन कर आए दिन मारपीट की घटना भी सामने आती है।महिलाओं ने बताया उक्त देसी शराब की दुकान को हटाए जाने के लिए एसडीम डीडीयू नगर को बकायदा प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। बताया कि शराब पीकर शराबियों द्वारा देर रात तक यहां उपद्रव किया जाता है।शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती। वहीं महिलाओं ने कहा कि पुलिस महकमें द्वारा रात में गश्त भी नहीं किया जाता जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है। बताया कि बुजुर्ग महिला द्वारा चखने की दुकान के साथ ही देर रात में शराब की बिक्री भी की जाती थी। शराबियों द्वारा देर रात उसकी दुकान पर पहुंचकर शराब की मांग की जाती थी। मृतका अगर मना करती तो लोग मार झगड़े पर उतारू हो जाते थे। हालांकि घटना के बाद पूरे मामले पर फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। लोगों की माने तो सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के अनुसार देर रात 03.10 के करीब एक व्यक्ति घुसता और झोला लेकर निकलते देखा गया है।

CHANDAULI
CHANDAULI

इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया मृतका की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। घटना के प्रत्येक पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के अनावरण को पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर हत्या को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *