
CHANDAULI: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का नेशनल हाईवे किनारे मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे कटरिया के समीप एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, जबकि शव की पहचान जाफरपुरवा चौकी अंतर्गत एक गांव के रूप में हुई।

बता दें कि जफरपुरवा चौकी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी मंगलवार की देर शाम अपने घर से कहीं चली गई थी। जिसका पता लगाने के लिए परिजन छानबीन कर ही रहे थे। तभी बुधवार की सुबह कटरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे किनारे शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है की छात्रा को किसी ने जानबूझकर नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही। कहा कि हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा, और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह एक दुर्घटना है या हत्या। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
