CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। भारतीय जनता पार्टी दीनदयालनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पोद्दार भवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित कि गयी । जिसमे गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शहादत को याद किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह जी ने कहा कि साहिबजादों के साहस और न्याय स्थापना की कोशिश को हम सभी उचित श्रधांजलि देते है, गुरु गोविंद सिंह जी ने ऐसे वीर सपूतों की वजह से आज भी हमारे देश मे एक मिसाल के रूप में हर व्यक्ति देखता है और आशा करता है कि ऐसे वीर सपूत देश के हर एक घरो में चिराग तले उजाला करे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार डिंपल सिंह,सरदार गुरद्वीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन सिंह,किरन शर्मा, आशीष जायसवाल, गीता रानी गुप्ता,सलोनी सिंह,आलोक वरुण,भरत चौहान ,राहुल जायसवाल,लक्ष्मण जायसवाल,राजू इकबाल,सुधीर घोष,महेंद्र पटेल,राजेश जायसवाल,राजेश चौहान,चंद्रेश्वर जायसवाल, आराधना गुप्ता, भानु तिवारी,पवन गुप्ता,पंकज शर्मा,रंजन शाह, प्रीतम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।