
CHANDAULI:SDO मुगलसराय ने CSC संचालको के साथ मीटिंग क़र उपभोक्ताओ तक एकमुश्त लाभ को पहोचने का बनाया फूलप्रूफ प्लान

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय मे चन्धासी पावर हाउस पर विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी प्रथम SDO चन्धासी के नेतृत्व मे जन सेवा केन्द्र संचालको की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे SDO द्वारा सभी जन सेवा केन्द्र संचालको को सरकार द्वारा बिजली बिल मे मिलने वाले छूट OTS (एक मुश्त समाधान योजना )


के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया और सभी संचालको को अपने केन्द्र पर अधिक से अधिक लोगों का इस योजना का लाभ दिलाने के लिए समझाया गया, मीटिंग मे सभी विद्युत विभाग के अधिकारी और CSC DM (राम भरोस यादव) वजन सेवा केन्द्र संचालक सर्वश्री जुबेर अहमद, मुकुटधारी सिंह, राहुल राव, विभूति सिन्हा, पंकज शाह, गुरुशरण सिंह, आफताब, दीपक यादव,विकाश राव आदि लोग उपस्थित रहे