
CHANDAULI:छात्रवृत्ति फार्म में एनपीसीआई के लिए छात्र विद्यालय छोड़ कर बैंक का चक्कर काट रहे हैं। एनपीसीआई न हो पाने से छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का फार्म नहीं…

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। एनपीसीआई कराने के लिए गुरुवार को छात्र-छात्राएं सुबह से ग्राहक सेवा केन्द्र पर जमे नजर आये। लेकिन सर्वर न चलने से एनपीसीआई नहीं करा पाये। छात्रों का कहना है कि जब खाता ही आधार कार्ड से खुला है तो फिर खाते में आधार कार्ड लिंक कैसे नहीं है। बैंक आफ बड़ौदा, काशी गोमती बैंक में सीधे ग्राहक सेवा केंद्र भेजा जाता रहा। छात्रों का छात्रवृत्ति और एनपीसीआई के चक्क र में पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
क्षेत्र में बैंक आफ बड़ौदा, काशी गोमती ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक और यूनियन बैंक है। इन दिनों हदकूल से लगायत स्नातक तक के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं। एक तरफ सर्वर धीमा के चलते फार्म किसी तरह भरे जा रहे है, तो दूसरी तरफ सबसे जटिल समस्या एनपीसीआई के लिए हो रही है। एनपीसीआई के लिए छात्र जब बैंक जा रहे हैं, तब बैंक के अधिकारी व कर्मचारी एनपीसीआई न कर जनसेवा केंद्रों के लिए भेज दे रहे हैं। वहीं जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा सर्वर न चलने का रोना रोया जा रहा है।


एनपीसीआई कराने के लिए गुरुवार को छात्र-छात्राएं सुबह से ग्राहक सेवा केन्द्र पर जमे नजर आये। लेकिन सर्वर न चलने से एनपीसीआई नहीं करा पाये। छात्रों का कहना है कि जब खाता ही आधार कार्ड से खुला है तो फिर खाते में आधार कार्ड लिंक कैसे नहीं है। बैंक आफ बड़ौदा, काशी गोमती बैंक में सीधे ग्राहक सेवा केंद्र भेजा जाता रहा। छात्रों का छात्रवृत्ति और एनपीसीआई के चक्क र में पढ़ाई भी बाधित हो रही है।क्षेत्र में बैंक आफ बड़ौदा, काशी गोमती ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक और यूनियन बैंक है। इन दिनों हदकूल से लगायत स्नातक तक के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं। एक तरफ सर्वर धीमा के चलते फार्म किसी तरह भरे जा रहे है, तो दूसरी तरफ सबसे जटिल समस्या एनपीसीआई के लिए हो रही है। एनपीसीआई के लिए छात्र जब बैंक जा रहे हैं, तब बैंक के अधिकारी व कर्मचारी एनपीसीआई न कर जनसेवा केंद्रों के लिए भेज दे रहे हैं। वहीं जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा सर्वर न चलने का रोना रोया जा रहा है।
