CHANDAULI:सरकार में कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त:-रामाशीष

CHANDAULI:सरकार में कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त:-रामाशीष

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक मंगलवार को नगर ​स्थित कैंप कार्यालय में हुई। जिसमें पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की गति व पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई।

CHANDAULI
CHANDAULI

इस दौरान मुख्यअति​थि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का पुराना जनाधार राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के साथ जोड़ने की दशा में प्रयत्नशील है। प्रदेश में संगठन की सक्रियता तथा नए सिरे से संगठन बूथ लेवल तक खड़ा किए जाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के उत्पादन का एमएसपी बढ़ाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उप्र में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त किया है।

CHNADAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को भरा जा रहा है। विकास को गति देने के लिए हाईवे और स्टेट हाईवे तेजी से निर्मित हो रहे हैं। वि​शिष्ट अति​थि क्षेत्रीय अध्यक्ष एड.समरनाथ सिंह यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रमुख मंत्रालय कौशल विकास एवं उद्यम​शीलता की जिम्मेदारी मिली। इससे युवाओं को प्र​शि​क्षित कर तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार के अवसर पैदा करने का एक जरिया है। यही भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का सपना था। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा छोड़कर आए 20 लोगों को रालोद की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कैप्टन रमेशचंद्र, इकबाल अहमद, राहीन, गणेश, शंकर चतुर्वेदी, धीरेंद्र सिंह यादव, विमला देवी, रिंकी दुबे, सतपाल यादव, श्याम नारायण,शिवकुमार पटेल, सतीश प्रसाद यादव ,ताज मोहम्मद, यादवेंद्र यादव नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे। संचालन भागवत नारायण चौरसिया ने किया।

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *