CHANDAULI:सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, जनता परेशान
मुकेश तिवारी
CHANDAULI: चंदौली (पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।
नगर के चंदौसी और गिद्धौली वार्ड के बीच हो रहे निर्माण का कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया आरोप लगाया कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार मनमानी तरीके से कम कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान मुकेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि सड़क और नाली का निर्माण भारत चौहान के घर से पिंकी शर्मा के घर तक होना है कहा कि टेंडर के अनुसार सड़क के दोनों तरफ नाली बनाने का प्रस्ताव है जबकि ठेकेदार एक ही तरफ की नली का
निर्माण कर रहा है वह भी गलत तरीके से इसके अलावा सड़क गिट्टी भिजवाए बिना तारकोल डाला जा रहा है जो मानक के अनुरूप है वही नगर पालिका के के मुरलीधर ने बताया कि जहां नाली टूटी हुई है वहां सड़क निर्माण के बाद उसकी मरम्मत कराई जाएगी सारे काम मानक के अनुसार ही होंगे प्रदर्शन कर रहे लोगों में सत्येंद्र चौहान सुनील दीपक विश्वकर्मा विकास विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
बताते बटर वार्ड वासियों की माने तो चलें जिस मार्ग का निर्माण हो रहा है इस मार्ग को बने हुए लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं 25 वर्षों के बाद एक तो यह मार्ग बन रहा है और अगर जब 25 वर्षों बाद या मार्ग बन रहा है तो वार्ड वासियों का कहना है कि क्योंकि भाजपा की सरकार है ठेकेदार एक विशेष पार्टी दल से आते हैं और एक हां भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी होना है इसी वजह से ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों का दबाव भी कार्य नहीं कर पा रहा है जनता बेचारी मूकदर्शक बनी सरकारी धन के दुरुपयोग का तमाशा देख रही है