CHANDAULI:निंदक भगवान शिव को प्रिय है -प्रदीप मिश्र

CHANDAULI: निंदक भगवान शिव को प्रिय है -प्रदीप मिश्र

CHNADAULI
CHNADAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  चंदौली पीडीडीयू नगर खबर केसरी ।शिवमहापुराण की कथा कहती है कि भगवान शिव को निंदक सदैव प्रिय होते हैं निंदक का तात्पर्य नास्तिक व्यक्ति से है जो कहता है कि हम भगवान को नहीं मानते और भगवान की बुराई करता रहता है वही असली भक्त होता है वही भगवान को प्रिय होता है असलियत का जीवन जीना अत्यंत कठिन होता है नकली जीवन तो अधिकांश लोग जीते हैं।
– लड़की कढ़ाई बुनाई पढ़ाई जानती है और लड़का पढ़ा लिखा होता है इंजीनियर होता है साइंटिस्ट होता है परंतु फिर दोनों के विवाह में लेनदेन की बात होती ही है।

CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

श्री सतुआ बाबा गौशाला डोमरी में महामंडलेश्वर श्री संतोष दास सातुवा बाबा जी के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) ने शिवमहापुराण कथा को आगे बढ़ाते हुए क्रोध को पी जाने की बात कही। वही वाराणसी के लोगों को बताया कि वह बड़े ही अच्छे और मीठा बोलते हैं जहां मैं ठहरा हूं वहां के घर वालों ने मुझसे पूछा गुरु जी लोग आपका फोटो खींचते हैं कोई कैमरे कोई मोबाइल से खींचता है, आप नहीं खींचते हैं हमने कहा हम भी खींचते हैं हम शिवमहापुराण के माध्यम से तुम्हें खींचते है। तुम्हारा फोटो डिलीट हो सकता है परंतु यह शिवमहापुराण की कथा में जो एक बार आकर बैठ गया और उसका दिल खींच कर आ गया तो वह कभी भी बाबा के पास डिलीट नहीं होता।

CHNADAULI
CHNADAULI

वही आगे नारद जी की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा जब नारद जी काम पर विजय प्राप्त कर लेते हैं और देव ऋषि नारद देवाधिदेव महादेव के पास जाते हैं शंकर भगवान ने देखा कि देव ऋषि नारद आए हैं तो उन्हें प्रणाम किया। महादेव ने कहा है कि कोई ऋषि कोई उपासक कोई संत घर आया है तो उसका सम्मान करना सीखिए। पुरी शिवमहापुराण कथा को उठाकर देख लीजिए चौबीस हजार श्लोक की यह कथा है, पूरी कथा में किसी भी देवी या देवता की कहीं भी निंदा नहीं की गई है। परंतु यह लिखा गया है कि शंकर करुणा कृपा और दया कैसे करते हैं। भगवान को प्रिया नहीं है निंदक, नकली और नास्तिक प्रिय है। जब नारद जी ने शिव जी से कहा कि जिस कामदेव पर आप नहीं विजय कर पाए उस पर मैं विजय प्राप्त कर चुका हूं,मैंने स्वयं जीता है। भगवान शंकर सिंहासन से उठकर अपने गले की रुद्राक्ष की माला देवऋषि नारद के गले में डाल दी। कोई साधक कोई उपासक अपने गले की माला उतार कर आपके गले में डाल रहा है तो इसका मतलब यह है कि मेरे परमात्मा के चित्र में, जो मेरे चित्र में राम नाम की माला जपी हुई है वह मेरे मालिक के माध्यम से तुम्हारे सीने तक जाए और तुम्हारे अंदर उतर जाए तुम्हारे हृदय उतर जाए।
“भोले मैं तेरी पतंग शंभू मैं तेरी पतंग हवा विच उड़ती जावांगी बाबा डोर जाने छड़ी ना में कदी जावांगी” आदि भजन पर लोग खूब झूमे।
कथा में को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोग कहते हैं शंकर भगवान भस्म करते हैं परंतु शिव को समझो तो सही। शंकर भगवान अनायास कभी क्रोध नहीं करते अगर शंकर भगवान क्रोध के देवता होते हैं तो उनका नाम आशुतोष नहीं होता। शिव महापुराण की कथा कहती है की शंकर भगवान भस्म नहीं करते हैं उनके शरण में जाने पर काम क्रोध वासना अहंकार शक्ति तृष्णा को शिव भस्म कर देते हैं। उन्होंने वाराणसी की सविता तिवारी का पत्र पढ़ते हुए कहा कि उनके माध्यम से दी गई चांदी की थाली बाबा भोलेनाथ ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए दिया गया है उनके बारे में बताया कि इन्हें बच्चेदानी में आप समस्या थी ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि कैंसर है इन्होंने कथा सुनते हुए कथा पर विश्वास नहीं किया परंतु उनके बताए हुए उपाय को किया एक लोटा जल चढ़ाया उसके बाद उन्हें हेपेटाइटिस बी हुआ इसके बाद उपचार कराया और लगातार कथा सुना एक लोटा जल चढ़ाया बेलपत्र खाया आज उनके ऊपर कृपा हुई और उनका कैंसर समाप्त हो गया।
शिव की महिमा को बताते हुए कहा कि दूर कहीं बड़े मंदिर में जाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके आसपास भी कोई छोटा मंदिर हो तो वहां भी आप जाकर एक लोटा जल चढ़ाना प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिमान का त्याग करिए जिस प्रकार अन्न जल के त्याग से उपवास से हम व्रत रहते हैं उसी प्रकार और हमें अभिमान का भी त्याग करना चाहिए इससे हमारे मानसिक विकार दूर होते हैं। वही एक कहानी में बताया कि आप कभी बाजार जाते हैं तो टमाटर खरीद के लाते हैं मिर्च खरीद के लाते हैं आलू खरीद के लाते हैं और कहीं उसमें एक दो आलू खराब निकलता है तो क्या दुखी हो जाते हैं कभी बैंक जाते हैं तो नोट की गाड़ी में एक दो नॉट खराब निकल जाते हैं तो क्या उसे नोट को आप फेंक देते हैं यदि नहीं तो उसी प्रकार परिवार में यदि कोई आपको नहीं पसंद है तो भी आप उसे मिलजुल कर एक साथ लेकर चलिए। आगे बताया क्रोध तुमसे भी अधिक बुद्धिमान होता है वह जब भी आता है तो वह हमेशा कमजोर व्यक्ति पर ही आता है इसलिए क्रोध को अपने ऊपर कभी हावी मत होने दीजिए। कथा के अंत मे आरती के साथ तीसरा दिन समाप्त हुआ। इस बीच मंच पर महामंडलेश्वर श्री संतोष दास सातुवा बाबा के साथ आयोजन समिति के संजय केशरी संदीप केसरी नीरज केशरी सहित संजय माहेश्वरी बाबू भैया मनोज गुप्ता पंकज आत्मा विश्वेश्वर सहित कथा में आए हुए जजमान व लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

– बेल पत्र को सदैव सम्मान दे यह भगवान भोले को अति प्रिय है
वही लोगों से अनुरोध किया कि आप आप लोग जब विश्वनाथ जी के दर्शन को मंदिर जाते हैं और भोलेनाथ के ऊपर दुग्ध जल और बिल्व पत्र अर्पित करते हैं इस बीच रास्ते में मंदिर में कहीं बेलपत्र गिरा हो तो उसके ऊपर पर कभी ना रखें और उसे कहीं किनारे रख दें वापस पूजा करके आने के बाद उसको उचित स्थान पर प्रवाह करें क्योंकि बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है ऐसा करने से आपको शिवलिंग पर चढ़ाए गए बेलपत्र से अधिक पुण्य मिलेगा।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *