CHANDAULI:रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही पहली प्राथमिकता-शिव गोपाल मिश्रा

CHANDAULI:रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही पहली प्राथमिकता-शिव गोपाल मिश्रा

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तत्वाधान में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौता यूनियन बनाने के लिए एक चुनावी सभा का आयोजन रेलवे सर्कुलेटिंग एरियामें किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड डी0के0पाण्डेय,केंद्रीय महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, केंद्रीय अपर महामंत्री जियाउद्दीन एवं भूतपूर्व केंद्रीय अपर महामंत्री बी0के0सिंह उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी0के0 पाण्डेय ने किया।

CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

इस दौरान मुख्य अतिथि एफआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यू पी एस की सभी कमियाँ दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा किया।कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय ने युवा रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि केवल एआईआरएफ का ही संघर्ष और शहादत का इतिहास है। बाकी ने आंदोलन के नाम पर रेलकर्मियों की भावनाओं को छलने काम किया है। आज चुनाव के माहौल में कई संगठन रेलकर्मियों को विभिन्न कटेगरी के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं जो रेलकर्मियों के आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं ।ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कॉमरेड मिथिलेश कुमार ने कहा कि सभी रेल कर्मी शिक्षित एवं समझदार है। जो सरकारी एजेन्टों के द्वारा गुमराह नही हो सकते हैं।अपील किया कि एक मात्र गैर-राजनीतिक कर्मचारियों द्वारा बनाई गई यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को चुनाव चिन्ह झंडा छाप पर क्रम संख्या तीन पर मुहर लगा कर कर्मचारी एकता की शक्ति को मजबूत बनाए।इस दौरान बीबी पासवान, मृदुला कुमारी, श्रीराम सिंह, डीपी यादव, मुकेश कुमार सिंह,भईया लाल, संजय कुमार शर्मा, एसपी सिंह,यूसी मौर्या ,सुल्तान अहमद, लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *