CHANDAULI: प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

CHANDAULI:प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी करें आवेदन

CHANDAULI
CHANDAULI

Story By: Mukesh Tiwari

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के माध्यम से देश में पक्के मकान की कमी को पूरा करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने अपना ध्यान शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों पर किया है। बताते चलें कि इस योजना को सरकार ने दो हिस्सों में बांटा है जिससे कि शहर और गांव में रहने वाले गरीब नागरिकों को आवास मिल सके।

सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए योजना का समय भी बढ़ा दिया है और अपने बजट में भी वृद्धि की है। बताते चलें कि सरकार ने यह लक्ष्य बनाया है कि देशभर में 3 करोड़ से भी अधिक आवास बनाए जाएं। इसलिए यदि आपके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है तो अब आपको जल्द ही सरकार द्वारा मदद की जा सकती है।

ऐसे लोग जो बेघर हैं और पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम आपको पूरा तरीका बताएंगे। आप केवल कुछ चरणों का सही से पालन करते हुए घर पर बैठकर ही अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं।

 

CHANDAULI

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

  • पहला फार्म ऐसे लोगों के लिए होता है जो झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं, इन्हें घर बनाने के लिए सरकार से मदद मिलती है। तो ऐसे लोग जो किसी शहर अथवा गांव में अस्थाई बस्तियों में रहते हैं और जिनका रहन-सहन बहुत ही ज्यादा खराब होता है तो इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने में मदद की जाती है।
  • दूसरे फॉर्म के अंतर्गत ऐसी श्रेणियों के लोग आते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होते हैं।‌ इसके अलावा निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग के नागरिक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • भारत के स्थाई निवासी जो शहर अथवा गांव में रहते हैं वे आवेदन दे सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता के पास पहले से किसी भी तरह का कोई भी पक्का आवास नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 18 साल तक या फिर इससे ज्यादा होनी आवश्यक है।
  • आवेदक की कमाई तीन लाख से लेकर छह लाख तक के बीच में होनी अनिवार्य है।
  • जिन लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होगा तो इन्हें प्राथमिक तौर पर लाभ देने के लिए पात्र माना जाता है।

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • अब यहां से आपको फिर होम पेज पर जाकर सिटीजन असेसमेंट वाला विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके तहत आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू प्राप्त होगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला विकल्प चुनना है।
  • यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे जिनमें से आपको अपनी श्रेणी के अनुसार विकल्प को चुन लेना है।
  • जब आप अपनी श्रेणी वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे तो इसके पश्चात आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा।
  • इस नए पृष्ठ पर आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरना है।
  • इसके बाद आपको सबसे अंत में फॉर्म जमा करने से पहले कैप्चा कोड को दर्ज करना है और फिर सबमिट वाला बटन दबाना है।

 

 

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *