CHANDAULI:
पशु वध के कई ठिकाने, लाइसेंस एक भी नहीं,
शीर्षक पर छपी खबर का अब आयेगा, वीडियो अब आप के सामने
CHANDAULI:पशु वध के कई ठिकाने, लाइसेंस एक भी नहीं
स्टोरी पार्ट -2
Story By: Mukesh Tiwari
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। आपने मांस-मछली की कई दुकानें देखी होंगी. इन दुकानों में वैध तरीके से मुर्गी, मछली या मटन बेचा जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे जानवरों का मांस भी बेचते हैं, जिसे लोग नहीं खाते. या फिर छिपकर खाते हैं. इनके मांस को झूठ बोलकर भी बेचा जाता है. मसलन, कई बार कुत्ते का मांस मटन बताकर बेचते हुए देखा गया है. ये सब गोरखधंधा छिपाकर किया जाता है
मिला इतना मांस
घर के अंदर अवैध रूप से जानवरों की कटाई की जा रही थी. इसके बाद मांस को आसपास सप्लाई किया जा रह था.