चंदौली : बिना ताला टूटे अलमारी से गायब हो गये 11 लाख नकद
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित एक मकान में रहस्यमय तरीके से चोरी की वारदात हुई। मकान की जिस आलमारी से 11 लाख रुपए गायब हुए, उस आलमारी का ताला नहीं टूटा था और उसमें रखे करीब 5 लाख के जेवर सुरक्षित रखे रहे। चोरी की जानकारी लगने के बाद पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पीड़ित द्वारा चोरी के मामले में घर की नौकरानी और परिवार की एक महिला पर संदेह जताया है।
उसका आरोप है कि पुलिस मामले को टाल रही है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाल विजय बहादुर सिंह से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काली मंदिर नगर निवासी दिनेश जायसवाल ने कोतवाली में 10 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ताला टूटे बिना उसके घर की आलमारी से 11 लाख रुपए गायब होना बताया था। इस मामले में थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि जिस आलमारी में नगदी रुपए रखे थे, उस आलमारी की दो चाबियां हैं।
उसके घर में एक नौकरानी भी आती है। पीड़ित ने दो महिलाओं पर संदेह जताया था। इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू की थी।
पुलिस ने टरकाया पीड़ित का आरोप था कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने खानापूर्ति के लिए कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान पुलिस का कहना था कि महिलाएं हैं, इनसे सती नहीं बरती जा सकती और फिर उन्हे छोड़ दिया गया, जिससे चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका। इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला पूरा संदर्भ है कहीं ना कहीं इसमें परिवार वालों का ही हाथ है मामले की जांच चल रही है और जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा।