CHANDAULI : बिना ताला टूटे अलमारी से गायब हो गये 11 लाख नकद

चंदौली  : बिना ताला टूटे अलमारी से गायब हो गये 11 लाख नकद

CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित एक मकान में रहस्यमय तरीके से चोरी की वारदात हुई। मकान की जिस आलमारी से 11 लाख रुपए गायब हुए, उस आलमारी का ताला नहीं टूटा था और उसमें रखे करीब 5 लाख के जेवर सुरक्षित रखे रहे। चोरी की जानकारी लगने के बाद पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पीड़ित द्वारा चोरी के मामले में घर की नौकरानी और परिवार की एक महिला पर संदेह जताया है।

CHANDAULI
CHANDAULI

उसका आरोप है कि पुलिस मामले को टाल रही है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाल विजय बहादुर सिंह से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काली मंदिर नगर निवासी दिनेश जायसवाल ने कोतवाली में 10 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ताला टूटे बिना उसके घर की आलमारी से 11 लाख रुपए गायब होना बताया था। इस मामले में थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि जिस आलमारी में नगदी रुपए रखे थे, उस आलमारी की दो चाबियां हैं।

CHANDAULI
CHANDAULI

उसके घर में एक नौकरानी भी आती है। पीड़ित ने दो महिलाओं पर संदेह जताया था। इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की विवेचना शुरू की थी।

chandauli
chandauli

पुलिस ने टरकाया पीड़ित का आरोप था कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने खानापूर्ति के लिए कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान पुलिस का कहना था कि महिलाएं हैं, इनसे सती नहीं बरती जा सकती और फिर उन्हे छोड़ दिया गया, जिससे चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका। इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला पूरा संदर्भ है कहीं ना कहीं इसमें परिवार वालों का ही हाथ है मामले की जांच चल रही है और जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा।

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *