CHANDAULI:पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
स्थानीय विद्यालय लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता राजपूत जी के माध्यम से इस कैम्प का शुरूआत किया गाइड के बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा स्काउट गाइड विद्या से बच्चों में स्किल के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं
जिससे बच्चियों को अनुशासित होकर देश और समाज के प्रति अनुशासित कार्य करते हैं स्काउट गाइड प्रभारी राधा मैम ने बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा एकता का भाव प्रकट होता है जो राष्ट्र के प्रति बहुत महत्वपूर्ण है इस अवसर पर विद्यालय की
अध्यापिका संयुक्त रूप से सभी लोग उपस्थित रहे शशिकला, नीतिमा, श्वेता सिंह, कावेरी बॉस,सोनी यादव विभा कुमारी स्काउट गाइड के साथ संचालिका अन्नू विश्वकर्मा जी गाइड की बच्चियां साक्षी कुमारी, प्रीति, अंजलि, राधिका,पूजा, श्रद्धा, खुशी, इत्यादि बच्चों में प्रतिभा किया इस कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया