CHANDAULI:कर्ज में डूबे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

CHANDAULI:कर्ज में डूबे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI:पत्नी ने लगाए आरोप

CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  मुगलसराय कोतवाली के चतुर्भुजपुर स्थित मकान में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पास के लोगों के मुताबिक व्यक्ति ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। उसकी किस्त जमा करने के लिए परेशान था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

CHANDAULI
CHANDAULI

पद्मकांत खरवार उर्फ घंटु (48 वर्ष) अपनी पत्नी साधना के साथ चतुर्भुजपुर स्थित एक किराए के मकान में रहता था। उसके दो बेटे व एक बेटी है। रोज की भांति पद्मकांत व परिवार के लोग रविवार की रात अपने समय से सो गए। सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी साधना देवी की नींद खुली तो पति घर मे मौजूद नहीं था। जब वह घर से बाहर निकली तो सीढ़ी से लगे फंदे से पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस भी पहुंच गई।

पत्नी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों की मदद से सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया है। लोन मिलने के बाद उन लोगों ने पैसा रख लिया और हमें नहीं दिया। उसका किस्त समय पर हमको भरना पड़ता है। उसी पैसे को लेकर दो दिन से मेरे पति परेशान थे। उनके ऊपर किस्त भरने का दबाव डाला जा रहा था। इस दबाव में आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाई में जुटी रही।

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *