CHANDAULI:मौसम का आगाज, चोरों का राज: खंगाली आलमारी, उड़ा ले गए 80 हजार नगदी

चंदौली :मौसम का आगाज, चोरों का राज: खंगाली आलमारी, उड़ा ले गए 80 हजार नगदी

CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  पड़ाव क्षेत्र बहादुपुर नई बस्ती जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमें की रात्रिकालीन गश्त को चुनौती दी है।
बता दें कि चोरों ने आराम से आलमारी खंगाल कर उसमें रखे 80 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार नई बस्ती क्षेत्र के बहादुपुर निवासी हबीबुर रहमान मरहूम अनीसुर रहमान अपने बीवी बच्चों के साथ बीते दो दिन से अपने घर बहादूपुर नई बस्ती में बने मकान को दुरुस्त करने के लिए बंगलोर से आए हैं। इस दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि क्षेत्र में मौसम के मिजाज के बदलने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिसके कारण लोगों ने पुलिस के रात्रिगश्त पर सवाल उठा रहें हैं।

CHANDAULI
CHANDAULI

बता दें कि पड़ाव क्षेत्र बहादुपुर नई बस्ती जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक बार फिर चोरों ने अलमारी खंगाल उसमें रखे 80 हजार रुपए उड़ा लिए। बहादुपुर निवासी हबीबुर रहमान मरहूम अनीसुर रहमान अपने परिवार के साथ बीते दो दिन से अपने घर बहादूपुर नई बस्ती में बने मकान को दुरुस्त करने के लिए बंगलोर से आए है। हबीबुर रहमान का कहना था कि 80हजार रूपये अलमारी में रखा था।

CHANDAULI
चंदौली 

जिससे अपना घर को दुरुस्त कर सके जो की बीती शुक्रवार देर रात अलमारी से ले उड़े । चंदौली के पड़ाव क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है। घटना के बाद भुक्तभोगी ने डायल 112 को सूचना दी तो मौके पर पहुंची टीम ने मौका – मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

  • Related Posts

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत

    CHANDULI:खड़ी ट्रेलर में पीछे से हुई टक्कर में बाइक सवार दो होमगार्डों की दर्दनाक मौत महाकुम्भ मेले को लेकर डीडीयू जंक्शन पर लगी ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों होमगार्ड…

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया

    CHANDAULI:ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल कब्जा किया CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। 16से18जनवरी 5th ओपन राष्ट्रीय काशी चैलेंज कप का आयोजन गेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *