Chandauli: कंपोजिटिव विद्यालय के सामने पसरी गंदगी

(चंदौली)पीडीडीयू : नगर के न्यूमहाल स्थित कंपोजिटिव विद्यालय के सामने ही गंदगी पसरी पड़ी है जिस कारण विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी पेश आ रही है। हर समय बदबू फैली रहने के कारण उनका स्कूल के अन्दर अपनी कक्षाओं में बैठा रहना भी दूभर हो गया है।

CHANDAULI

CHANDAULI

बार बार शिकायत करने के बाद भी यहां से नियमित रूप से कूड़ा नही उठाया जा रहा है। इसके साथ ही आस पास के घरों के द्वारा भी कूड़ा लगातार डाला जा रहा है। स्कूली बच्चों के साथ ही अध्यापकों ने स्कूलों के सामने से गंदगी उठवाने की मांग की है।

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी :

आस-पास के घरों की महिलायें अपने घरों का कूड़ा व अन्य प्रकार का कचरा यहां डालती हैं। इसके साथ ही नगरपालिका के सफाई कर्मचारी भी गलियों की सफाई के बाद सारा कचरा इस कूड़ेदान में डालते हैं लेकिन ये सभी कूड़े कचरे को कूड़ेदान में डालने की बजाए बाहर ही डाल कर चले जाते हैं।

रोहन कुमार शर्मा
———————————-

इस गंदगी से निकलने वाली तेज बदबू के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है तथा बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। इस इसकी नगर पालिका परिषद द्वारा कोई जगह कोई समुचित व्यवस्था करनी चाहिए , ताकि स्कूल में आने वाले बच्चों को इसकी वजह से फैलने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

विशाल गौतम
______

स्कूल के पास ही लोगों ने कूड़े का ढेर लगा दिया है। स्कूल में हर रोज बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कूड़े के कारण पैदा होने वाली बदबू से स्कूल के बच्चों के साथ साथ आस पास के लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस सड़क से सैकड़ों वाहन निकलते है लेकिन किसी द्वारा भी नपा से कूड़ा हटाने की शिकायत नही की गई है।

शाहिद

_________

इसके कारण लोगों में बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। लोग इससे अनजान बने हुए हैं तथा बाहर खुले में ही कूड़ा डाल रहे हैं। गंदगी के कारण स्कूल परिसर में बदबू फैली रहती है। कचरा जल्द से जल्द उठाया जाना चाहिए।

Related Posts

Chandauli: मेहंदी में ​तानिया बॉबी रही प्रथम

मेहंदी में ​तानिया बॉबी रही प्रथम एमआईआईटी कम्प्यूटर एजुकेशन ने कराया प्रतियोगिता (चंदौली)पीडीडीयू : एमएमईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक एक्टिविटी में गुरूवार को परिसर में…

Chandauli:जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पावनी व वैभव रहे प्रथम

चंदौली(डीडीयू नगर):समग्र शिक्षा माध्यमिक की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन को नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में शनिवार को की गई ।     कुल 51 माध्यमिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *