CHANDAULI : DM साहब जरा एक नज़र इधर भी
CHANDAULI:पशुपालन विभाग एवं नगर पालिका स्तर से इनका स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं कराया जाता।

CHANDAULI: कसाब महल कब्रिस्तान के पास सुबह 5 से लेकर रात 10 बजे तक सजी रहती है दुकानें


CHANDAULI : चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।प्रतिबंध के बावजूद जनपद में सड़क किनारे चिकन और मटन की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। वही कसाब महल में कब्रिस्तान के चारों तरफ मटर और चिकन की दुकान आपको साफ दिख सकती है उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है साथ ही साथ मैच कुछ ही दूरी पर कूड़ा बाजार पुलिस चौकी भी है आखिर वजह क्या है कि कोई कठोर कार्रवाई उसे पर नहीं की जाती है।

विभागीय उदासीनता आम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। ऐसे में जिलाधिकारी ने खुले में चिकन-मटन बेचने और काटने पर पाबंदी लगाने का निर्देश बेअसर दिख रहा है। बीमारी को रोकने की तैयारी हवा हवाई साबित हो रही। उधर, पशु पालन विभाग तहसीलवार टीम गठित कर मुर्गी फार्म हाउसों की जांच कराने की राग अलापे है। लेकिन ऐसा सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। डीएम के निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है। कसाब मोहाल, न्यू सब्जी मंडी, नई बस्ती, दुल्हीपुर ,सहित करीब 60 दुकानें सड़क किनारे और चौक-चौराहों पर हैं। लेकिन किसी के पास मांस काटने और बेचने का लाइसेंस नहीं है। यह खुलेआम बकरे और मुर्गे कट रहे हैं। पशुपालन विभाग एवं नगर पालिका स्तर से इनका स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं कराया जाता।







