CHANDAULI:पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दीपोत्सव पर्व पर अनाथालय में बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियाँ
चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय में गुरुवार शाम 5 बजे बच्चों एवं बालिकाओं संग दीपावली की खुशियाँ साझा करते हुए उत्साहपूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाया।
इस दौरान अनाथ बच्चों के रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा बच्चों को मिष्ठान, फल, चाकलेट, चिप्स, मोमबत्ती, दीप, स्कूल बैग, कपड़े आदि अन्य उपहार वितरित कर बच्चों संग फुलझड़ी व पटाखे आदि जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर आगामी ठंड के मौसम के दृष्टिगत बच्चों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गये।
इसके साथ ही पुलिस आयुक्त के निर्देश में दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर कमिश्नरेट वाराणसी के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी द्वारा गरीब व असहाय परिवारों, अनाथ बच्चों, वृद्धाश्रम के वृद्धजनों आदि, जो संसाधन के अभाव में त्यौहार नही मना पातें हैं, को मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीप, चाकलेट, फुलझड़ी, पटाखें आदि उपहार भेंट कर उनके साथ दीपावली की खुशियाँ साझा की गई।