CHANDAULI:बुज़ुर्गों के इलाज से जुड़ी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हर ज़रूरी सवाल का जवाब

CHANDAULI:बुज़ुर्गों के इलाज से जुड़ी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हर ज़रूरी सवाल का जवाब

CHANDAULI:योजना से जुड़े वो सवाल जिनके बारे में जानना ज़रूरी है

CHANDAULI
CHANDAULI

चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है.इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड जारी किया जाएगा. केंद्र सरकार ने  70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल करने का फ़ैसला किया था

इस योजना से साढ़े चार करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे, जिसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं. इस फ़ैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “हम प्रत्येक भारतीय के लिए किफ़ायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

योजना से जुड़े वो सवाल जिनके बारे में जानना ज़रूरी है

1. इस योजना का लाभ किस उम्र के लोगों को मिलेगा?

इस योजना का लाभ 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों को मिलेगा. इस योजना के लाभ को अपने परिवार में किसी छोटी उम्र वाले सदस्य के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा.

2. क्या इस योजना के अंतर्गत आय से जुड़ी कोई सीमा है?

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुताबिक़, इस योजना के अंतर्गत कोई भी आय संबंधित सीमा नहीं है. अगर आप की उम्र 70 साल या उससे ज़्यादा है, तो आप बिना किसी आर्थिक सीमा के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यानी इस उम्र के बुजुर्ग की आमदनी चाहे कितनी भी हो, वो इसका लाभ ले सकते हैं.

3. इस योजना के तहत लोगों को कितने रुपये तक का मुफ़्त इलाज दिया जाएगा?

इस योजना के तहत सरकार लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज कराएगी. जिसमें आयुष्मान भारत योजना से अलग बुज़ुर्ग लोगों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप हेल्थ कवर मिलेगा.

4. योजना का लाभ उठाने के लिए कौन सा कार्ड चाहिए होगा?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुज़ुर्गों को ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड जारी किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए आयुष्मान भारत का कार्ड मान्य नहीं होगा.

CHANDAULI
CHANDAULI

Related Posts

CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *