चंदौली(डीडीयू नगर):समग्र शिक्षा माध्यमिक की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन को नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में शनिवार को की गई ।
कुल 51 माध्यमिक विद्यालयों से 108 छात्र/ छात्रों ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024 में प्रतिभा किया । जूनियर स्तर कक्षा 9-10 में पावनी जायसवाल / वैभवी मिश्रा, सेंट जोसेफ स्कूल ने प्रथम स्थान, नेहा यादव जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डवरिया द्वितीय स्थान, विशाल यादव/ नेहा कुमारी राजकीय हाई स्कूल कुरहना ने तृतीय स्थान सहित 5 छात्र /छात्रों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । सीनियर वर्ग कक्षा 11-12 में साक्षी कुमारी पी0एम0 श्री0 विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ ने प्रथम स्थान, निकिता सिंह किसान इंटर कॉलेज बरहनी ने द्वितीय स्थान, निशा कुशवाहा अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव ने तृतीय, 5 छात्र/छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹4000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5 विद्यार्थियों को ₹500 दिया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ राजेश कुमार सिंह यादव प्रधानाचार्य आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया, डॉ महेंद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सोमवार एवं निर्णयगढ़ के उपस्थिति में माता सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । निर्णायक मंडल में अरविंद कुमार त्रिपाठी प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल कौड़िहार, कृष्णनाथ विश्वकर्मा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल कुरहना, डायट प्रवक्ता श्रीमती लिली श्रीवास्तव, केदारनाथ सिंह यादव, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय मुगलसराय से श्री हर्षवर्धन कौशिक एवं डॉ अनुराग वर्मा, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक चंदौली आदि उपस्थित रहे