
CHANDAULI:पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी) पूर्व की घटना दिनांक 28/29.10.2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सहरोई पंचायत भवन के पास से चोरी के मोबाईल बरामद करते हुए दो अभियुक्त संदीप जयसवाल उर्फ आँचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शिवम जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी दैहितपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 291/2024 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण में से एक अभियुक्त संदीप जायसवाल उर्फ आँचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शौच करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके फरार होने के पश्चात् थाना हाजा पर मु0अ0सं0-292/2024 धारा 261/262 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पप्लिस कार्यवाही- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त संदीप जायसवाले उर्फ गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को सकलडीहा चौराहे थाना अलीमगर जनपद चन्दौली से आज दिनांक-30.10.2024-समय 06.00 बजे सुबह पुनः गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कल दिनांक 29.10.24 को शौचालय का बहाना बनाकर हम दोनो लोग थाना अलीनगर के शौचालय मे गये थे कि पुलिसकर्मियो को चकमा देकर बाउण्ड्रीवाल फाँद कर भाग गया था।