CHANDAULI:चाइनीज झालरों के आगे मिट्टी के दियों की चमक फीकी

CHANDAULI: चाइनीज झालरों के आगे मिट्टी के दियों की चमक फीकी

CHANDAULI:कोई भी कुम्हार नहीं होगा वंचित, सरकार की मिलेगी तमाम योजनाएं: सूर्यमुनि तिवारी

CHANDAULI
CHANDAULI

 

CHANDAULI: दीपक बनाने वाले बहा रहे अपनी बदहाली पर आंसू, मिट्टी और जरुरी सुविधा भी नहीं मिलने का आरोप

CHANDAULI चंदौली(पीडीडीयू नगर) :(खबर केसरी) कुम्हारों की जिंदगी को रौशन करने के लिए सरकार की तमाम योजनाओं और वोकल फॉर लोकल जैसे नारों के बाद भी इस दिवाली पर भी उनके घरों में अंधियारा छाया हुआ है. चाइनीज झालरों के बढ़ते चलन और मिट्टी सहित दूसरे सामनों की बढ़ी कीमतों के चलते मिट्टी के दियों की डिमांड साल दर साल घटती जा रही है. ऐसे में सदियों से पारंपरिक पेशा से जुड़े कुम्हार समाज के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. जिसके चलते वे अपने परंपरागत धंधे को छोड़ मेहनत मजदूरी करने लगे हैं. दिपावली पर मिट्टी का सामान तैयार करना उनके लिए महज एक सीजनल धंधा बनकर रह गया है।

मिट्टी के बर्तनों के कारोबार से जुड़े कुम्हार समाज के लोगों का कहना है कि, दिपावली ओर गर्मी के सीजन में मिट्टी से निर्मित बर्तनों की मांग थोड़ी बढ़ जाती हैं, लेकिन बाद के दिनों में वे मजदूरी कर किसी तरह अपना ओर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाते हैं. सरकार की ओर से भी किसी तरह की सहायता भी नहीं मिल रही है. वहीं बाजारों में इलेक्ट्रोनिक्स झालरों की चमक-दमक के बीच मिट्टी के दीपक की रोशनी धीमी पड़ती जा रही हैं, इसके चलते लोग दीपों का उपयोग सिर्फ पूजा के लिए ही करते हैं. यही कारण हैं कि इस पेशा को लोग धीरे-धीरे छोड़ते जा रहे हैं।

 

संजय कुमार का कहना हैं कि, बर्तन बनाने के चिकनी मिट्टी मिलने में काफी परेशानी होने लगी हैं. पहले मिट्टी बहुत सस्ती और आसानी से मिल जाती थी लेकिन अब मिट्टी बहुत महंगी हो गई हैं. मिट्टी की एक ट्रैक्टर ट्राली साढ़े तीन हजार से चार हजार रुपए में खरीदनी पड़ रही है. सिर्फ अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज को जिंदा रखने का प्रयास कर रहा हैं।

 

कुम्हार समाज के अमित कुमार का कहना है कि मिट्टी के बर्तन बनाना हमारा पुस्तैनी काम हैं, लेकिन मिट्टी मिलना एक बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है. इसके साथ ही बाजार में चाइनीज माल आ जाने से मिट्टी के बर्तनों और दियों की मांग कम हो गई हैं. उसने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कुम्हारों को निःशुल्क चाक उपलब्ध कराए जाने की योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पाया है।

 

मिट्टी से बने बर्तन अग्नि में पक कर तैयार होते हैं इसलिए ये पवित्र होते हैं. जिसके चलते पूजा में इस्तेमाल करने का प्रावधान है. वहीं श्रीपाल शर्मा ने लोगों का आह्वान किया कि, चाइनीज माल को त्याग कर मिट्टी से बने बर्तनों और दियों का ही प्रयोग करें ताकि हमारी संस्कृति भी बची रह सके और कुम्हार समाज का सहयोग भी हो सकेगा।

सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि कुम्हार की जो समस्याएं हैं उसको आगे तक ले जाया जाएगा और उनको सरकार द्वारा मिल रही तमाम योजनाओं का चंदौली जनपद के कुम्हार को लाभ भी दिया जाएगा आगे से कोई भी कुमार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।

सूर्यमुनि तिवारी
भाजपा के वरिष्ठ नेता

chandauli
कोई भी कुम्हार नहीं होगा वंचित सरकार की मिलेगी तमाम योजनाएं: तिवारी

Related Posts

CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *