
CHANDAULI:मोबाइल चोरी का आरोपी हवालात से फरार , पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूले

चंदौली(पीडीडीयू नगर) :(खबर केसरी)| हमेशा सुर्खियों में रहने वाला अलीनगर थाना फिर एक अनोखे कारनामे के लिए चर्चा में है। इस बार मामला है मोबाइल चोरी के आरोपी को थाने में ‘मेहमान’ की तरह रखने और उसे बाहर का ‘नज़ारा’ दिखाने का मौका देने का। तारजीवनपुर के शिवम जायसवाल को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में हिरासत में लाई थी, पर मंगलवार की सुबह उसने ऐसी चालाकी दिखाई कि हवालात से फरार होने में कामयाब रहा।
सूत्र बताते हैं कि शिवम को सख्त पहरे में रखा गया था, लेकिन उसे हवालात के बाहर का ‘आज़ाद आसमान’ देखने का मौका मिल गया। पुलिसकर्मियों की नजरों के सामने से चकमा देकर शिवम का यूं निकल जाना थाने के सन्नाटे को अचानक एक चौंकन्ने माहौल में बदल गया।
अब, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और संबंधित सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। अब देखना होगा कि अलीनगर पुलिस जल्द ही इस ‘चतुर’ चोर को पकड़ पाती है या फिर थाने के गलियारों में उसकी कहानियां और चर्चे गूंजते रहेंगे।