
यह पूरा मामला चंदौली जनपद का
CHANDAULI:फूड विभाग द्वारा दुकानदारों से की जाती है अवैध वसूली
CHANDAULI: दुकानदारों ने नहीं दिया पैसा तो कानूनी कार्रवाई करने के नाम पर धमकाया जाता है
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी
CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। जनपद चंदौली खाद्य आपूर्ति रसद विभाग फूड इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पर लगा है भ्रष्टाचार का आरोप जा चुके हैं जेल ? बताते चले कि जनपद चंदौली फूड इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति रसद विभाग ( खाद्य ) कुलदीप सिंह के ऊपर 2022 में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर न्यायालय में उन्हें जेल भी भेजा था ? सूत्रों के अनुसार सूत्रों के मुताबिक एक वीडियो सामने आया है जिसमें जनपद के होटल एवं मिठाई की दुकानों से खोवा मंडी से दूध वालों से जो होटल से मिठाई की दुकानों से सैंपल इंस्पेक्टर फूड विभाग द्वारा लिया जाता है,उसको रखने का एक मानक होता है एक सिस्टम होता है मगर इंस्पेक्टर चंदौली कुलदीप सिंह के ऑफिस में वह सब कूड़े के देर में तब्दील हो गया है

——————————
खबर केसरी के पत्रकार मुकेश तिवारी को खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य कुलदीप सिंह द्वारा नाम (ना बताने की) शर्त पर मुगलसराय कोतवाली से एक सक्षम पुलिस अधिकारी से भी खबर न चलने के संदर्भ में फोन कराया गया पैरवी भी कराई जा रही है फिर उसके बाद जनपद के एक वरिष्ठ भाजपा नेता से भी पत्रकार को दबाव दिया गया की खबर ना चलाइए हमारे अपने रिश्तेदार हैं ,भाई हैं, उसके बाद फिर चंदौली से एक दरोगा जी का फोन आया इससे यह प्रतीत होता है कि खाद्य आपूर्ति रसद विभाग खाद्य सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई दे रहे हैं ? बतौर सबूत सभी लोगों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है ।