
CHANDAULI:अच्छी पहल चंदासी गांव में खुलने जा रहा है नया पुलिस चौकी ।
CHANDAULI:आखिर क्यों पुलिस चौकी का विरोध

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। चंदौली शासन प्रशासन की एक अच्छी पहल चंदासी गांव में खुलने जा रहा है नया पुलिस चौकी । जैसा कि बताते चलें रोड चौड़ीकरण होने के कारण जीटी रोड पर स्थित पुरानी कुछ इमारत में से कुछ सरकारी बिल्डिंग में भी आ जा रही हैं जिसके कारण बस रोड चौड़ा नहीं हो पा रहा है इसी क्रम में चंदासी पुलिस चौकी जो की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत आता है वह अब दामोदर दास पोखर से हटकर 100 मीटर अंदर चंदासी गांव वाले मार्ग पर भूमि पूजन करके नवागत कोतवाल एसडीएम मुगलसराय ने भूमि पूजन करके चौकी की आधारशिला रखें वहीं पर कुछ अराजक तत्वों ने संडासी गांव में चौकी खुलने का विरोध भी प्रदर्शित किया न जाने विरोध

प्रदर्शित करने वालों को पुलिस चौकी खुल जाने से कौन सा भैंस हटने लगा एक सब समझ में पुलिस जनता की सेवा और रक्षा के लिए होती है मगर चंदासी के कुछ व्यक्ति विशेष लोग चंदा सी गांव में पुलिस चौकी खोलने का विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं ऐसा करने से विरोध प्रदर्शित करने वालों के चरित्र पर संदेह होता है आखिर क्यों पुलिस चौकी का विरोध किया जा रहा है शासन प्रशासन ने एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया है तो बढ़ाकर जनता को चाहिए कि शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा करें।