
CHANDAULI:जन्म प्रमाण पत्र तहसील से पास करना है तो आपको कम से कम देना हो सकता है ₹500 तक की राशि !
CHANDAULI:मामला मुगलसराय नगर पालिका परिषद क्षेत्र का

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के तहसील पर जमकर चल रही है जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली ? अगर आपको जन्म प्रमाण पत्र तहसील से पास करना है तो आपको कम से कम देना हो सकता है ₹500 तक की राशि !
मामला मुगलसराय नगर पालिका परिषद क्षेत्र का है ,,हर दिन लोग हो रहे हैं परेशान , नहीं आ रही है रिपोर्ट ,, पूछे जाने पर कहा जा रहा है की तहसील से नहीं भेजा जा रहा है डाक ,, आप स्वयं जाकर वहां से डाक लाइन चेक करें,,तब जाकर बनेगा जन्म प्रमाण पत्र ,!

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर ( फरहान ) ₹300 से लेकर ₹500 तक की कर रहा है डिमांड ,, जिसकी सूचना सारे अधिकारियों तक को है ! लेकिन किसी प्रकार की कोई भी नहीं हो रही है कानूनी कार्रवाई ?
पत्रकार मुकेश तिवारी की विशेष रिपोर्ट ।