CHANDAULI:विभागीय प्रमोशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ों को तलाशने में जुटी सीबीआई

CHANDAULI:डीडीयू मंडल के अन्य विभागों की फाइलें हुई तलब,अधिकारियों की अटकी हैं सांसे

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। जहां पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में विभागीय प्रमोशन में भ्रष्टाचार की जड़े खंगालने में जुटी सीबीआई लखनऊ टीम ने दूसरे विभागों में पिछले छह माह में हुए प्रमोशन की फाइलें तलब की है। इसने जरिए सीबीआई, प्रमोशन के नाम पर डीडीयू रेल मंडल में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोलने के प्रयास में जुटी है। हालांकि माना जा रहा था कि सीबीआई की टीम सोमवार को लौट जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीबीआई अभी कुछ और दिन डीआरएम कार्यालय में डेरा जमाने के मूड में है।सीबीआई की उपस्थिति और अन्य विभागों की फाइलें तलब करने के बाद कई अधिकारियों और बाबुओं की जान पर आफत बन आई है!

CHANDAULI
CHANDAULI
CAHNDAULI
CHANDAULI

विदित हो कि लखनऊ सीबीआई टीम विभागीय प्रमोशन में व्याप्त भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ और अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद पुनः डीडीयू मंडल पहुंचकर डेरा जमाए हुए है।सूत्रों की माने तो सीबीआई टीम डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में हो रहे भ्रष्टाचार और धन उगाही के गोरखधंधे का पूरा पर्दाफाश करना चाहती है। ऐसे में अब सीबीआई ने डीडीयू रेल मंडल के अन्य विभागों ने पिछले छह माह में हुए प्रमोशन को फाइलें भी जब्त करना शुरू कर दी है। मीडिया सोर्सेज के अनुसार पिछले छह माह में मैकेनिकल, सिग्नल, इंजीनियरिंग, जनरल समेत अन्य विभागों में हुए प्रमोशन की जांच पर नजर जमाए हुए है।सीबीआई इन विभागों के पदों की संख्या, आवेदनों की संख्या आदि का आंकलन किया कर सकती है। इसके चलते बड़े अधिकारियों और बाबुओं के पसीने छूट रहे हैं।

CHANADAULI
CHANADAULI

रेलकर्मियों की पत्नी और भाइयों के खातों की हुई जांच..

डीडीयू रेलमंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार की जांच में फंसे अधिकारी और कर्माचारियों की पत्नी और भाइयों के खातों को जांच सोमवार को सीबीआई ने की। सीबीआई ने रेलकर्मियों के अन्य आश्रितों के खातों का भी विवरण जुटाया है।

जांच की आंच से बचने लिए ट्रांसफर कराने ने जुटे अधिकारी..

डीडीयू रेल मंडल में सीबीआई की जांच शुरू होने बाद ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए है। वही जांच की आंच से बचने के चक्कर में कई अधिकारी और कर्मचारी खुद ही ट्रांसफर कराने में जुट गए हैं। बता दें कि डीडीयू रेल मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कई रेलकर्मियों की पसंदीदा जगह बन गई थी और वर्षों से कई लोग अंगद के पांव की तरह यहां जमे हुए हैं।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *