CHANDAULI:द’ गुरुकुलम स्कूल ने मनाया कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस,

CHANDAULI: विश्व पटल पर महिलाएं अपनी काबिलियत के बल पर परिवार से लेकर देश चलाने तक लहरा रही परचम – प्रधानाचार्या

CHANDAULI
CHANDAULI

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। ‘द’गुरुकुलम स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

CHANDAULI
CHANDAULI

‘द’ गुरुकुलम स्कूल वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया गया था।

CHANADAULI
CHANADAULI

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी द्वारा दिए गए उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर महिलाएं अपनी काबिलियत के बल पर परिवार से लेकर देश चलाने तक अपना परचम लहरा रही है महिलाओं की भागीदारी से समाज को नया आयाम मिलने के साथ-साथ समाज में समानता का अधिकार भी सार्वजनिक मंच पर साझा किया जा रहा है
वक्ता की कड़ी में विद्यालय के शिक्षकों ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार साझा किया इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य,भाषण और काव्यपाठ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को परिलक्षित किया गया

CAHNDAULI
CHANDAULI

वहीं शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि महिलाओं के अधिकारों और समानता के महत्व को बढ़ावा देना साथ ही समाज में फैली कुरीतियों का दमन करने एवं नए समाज का निर्माण करते हुए सौहार्द एवं समानता का परचम लहराना है। विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शरण, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्थापक सूरज सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय,सविता दास,प्रकाश मौर्या, छात्रावास के सभी छात्र- छात्राएं व सभी शिक्षक उपस्थित रहें ।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *