
CHANDAULI: विश्व पटल पर महिलाएं अपनी काबिलियत के बल पर परिवार से लेकर देश चलाने तक लहरा रही परचम – प्रधानाचार्या

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। ‘द’गुरुकुलम स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

‘द’ गुरुकुलम स्कूल वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी द्वारा दिए गए उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर महिलाएं अपनी काबिलियत के बल पर परिवार से लेकर देश चलाने तक अपना परचम लहरा रही है महिलाओं की भागीदारी से समाज को नया आयाम मिलने के साथ-साथ समाज में समानता का अधिकार भी सार्वजनिक मंच पर साझा किया जा रहा है
वक्ता की कड़ी में विद्यालय के शिक्षकों ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार साझा किया इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य,भाषण और काव्यपाठ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को परिलक्षित किया गया

वहीं शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि महिलाओं के अधिकारों और समानता के महत्व को बढ़ावा देना साथ ही समाज में फैली कुरीतियों का दमन करने एवं नए समाज का निर्माण करते हुए सौहार्द एवं समानता का परचम लहराना है। विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शरण, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्थापक सूरज सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय,सविता दास,प्रकाश मौर्या, छात्रावास के सभी छात्र- छात्राएं व सभी शिक्षक उपस्थित रहें ।