भाजपा गरीबों व असहायों के साथ कर रही सौतेलापन कार्य:पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
कंदवा (चंदौली)
पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने रविवार को करौती व ककरैत गांव में बीते दिनों घटना में मृत युवकों के परिजनों ने मिलकर सांत्वना दिया।वही परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। करौती के शोकाकुल परिजनों को भरोसा दिया कि मृतक बेटे के दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाकर उनको सजा दिलवाने का काम किया जाएगा।इस गूंगी बहरी सरकार को गरीबों व मजलूमों से परेशानी से कोई वास्ता नहीं है।
बीते दिनों करौती बलिस्टर विश्वकर्मा का 18 वर्षीय पुत्र आकाश विश्वकर्मा का शव गाँव के कुंआ में उतराया मिला था।इसमें मृतक के पिता बलिस्टर विश्वकर्मा ने कंदवा थाना पर गाँव के मधु पाण्डेय व तीन अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया गया।लेकिन अभी तक मुकदमा पजीकृत नहीं हों पाया।जिससे आहत होकर बलिस्टर विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई।बावजूद चंदौली प्रसाशन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया।रविवार को मृतक के घर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पहुंचकर मृतक परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे दलित पिछड़ा दबे कुचले लोगो के साथ इंसाफ नहीं हों पा रहा है।सत्ताधारी पक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाकर सबूत को मिटा रही है। जिससे गरीब दबे कुचले लोगो की आवाज बुलंद नहीं हों पा रही है।इस घटना की हम घोर निंदा करते है।मांग करते है कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे।वहीं ककरैत में पंखे के करंट से बृजेश उर्फ पंडित चौधरी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश यादव, पप्पू यादव, रामानंद यादव, रामबदन यादव, अशोक यादव, नन्द कुमार यादव, दयाशंकर यादव, महेंद्र यादव आदि रहे।