Chandauli:दीपावली पर्व पर विशेष चौकसी बरते जिले की पुलिस : आईजी

Chandauli:दीपावली पर्व पर विशेष चौकसी बरते जिले की पुलिस : आईजी मोहित गुप्ता
– आईजी ने किया पैदल नगर भ्रमण
Chandauli– अराजकतत्वों पर रखे विशेष निगरानी, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
– रात्रि गश्त में न बरती जाए लापरवाही, विवेचनाओं का जल्द करें निस्तारण

*चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।*

दीपावली पर्व पर जिले की पुलिस विशेष चौकसी बरतने का काम करे। पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मनाया जाए। अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। गत बातें आईजी जॉन वाराणसी ने नगर

Chadauli
Chandauli लोगों से पूछताछ करते आईजी

भ्रमण करते समय पुलिस कर्मियों को हिदायत दी। रात्रि गश्त में भी लापरवाही न बरतें। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। एसडीएम आलोक कुमार ,एडिशनल एसपी विनय कुमार, सीओ सदर आशुतोष कुमार , थाना प्रभारी विजय बहादुर सहित अन्य लोग  उपस्थित रहे।

 

चिन्हित स्थान पर ही लगवाएं पटाखा बाजार

चंदौली । दीपावली पर्व पर आतिशबाजी का विशेष दौर चलता है। जिसको लेकर आईजी ने कहा कि त्योहार पटाखे को चिन्हित स्थान पर ही बचा जाए किसी और भी स्थान पर अगर पटाखे बिक रहे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द बंद कराकर उनके ऊपर कारवाई की जाए। यदि किसी पटाखा कारोबारी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

बाजार में तैनात करें पुलिस बल

चंदौली । पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दीपावली के त्योहार पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती हैं। इसलिए अनहोनी की घटनाएं होने की प्रबल संभावनाएं होती हैं। इसलिए शहर समेत जिले की सभी तहसीलों के प्रमुख बाजारों में पुलिस की तैनाती की जाए। जो आने-जाने वाले लोगों पर अपनी निगाह बनाएं रखें। जिससे घटनाओं को रोका जा सके।

Related Posts

CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *