Chandauli: सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा लक्ष्य :राकेश कुमार श्रीवास्तव
Chandauli
चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी) नगर से सटे हरिशंकर पुर गांव में रविवार की सायं धरोहर एक सामाजिक संस्था के तत्वाधान में मलिन व मुसहर बस्ती में लोगों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया ।इस मौके पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारी द्वारा बस्ती में लोगों के घरों को झालरों और दियो से सजाया गया। तत्पश्चात उन सभी लोगों में मिष्ठान सामग्री वितरित किया। वहीं बच्चों में पटाखे व खिलौनों का भी वितरण किया गया।
संस्था द्वारा ऐसे कार्य को देखते हुए उन लोगों के चेहरे पर हर्ष व्याप्त हो गया। बच्चे खिलौने पाकर कलरव करते दिख रहे थे ।इस मौके पर संस्था के संस्थापक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धरोहर संस्था द्वारा प्रत्येक त्योहारों में ऐसी गरीब बस्तियों को चिन्हित कर उनके बीच में जाकर पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है । संस्था का उद्देश्य ही सभी के चेहरों पर मुस्कान लाना है। संस्था आगे भी इस तरह के सृजनात्मक कार्य करती रहेगी। कहां की दीपावली , दीपों का पर्व है सभी जगह पर दीप जलाने के साथ-साथ हमें ऐसी रोशनी बिखेरनी है कि सभी के दिलों में भी उजाला भर जाए ।
डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा भारत की प्राचीन कला, संस्कृति व विरासत को संरक्षित करना ही हमारी संस्था का कार्य है, धरोहर यह सिखाता है कि सभी लोगों के चेहरे पर खुशी दिखनी चाहिए। संस्था के उपाध्यक्ष व प्रधान हाजी रफीक ने कहां की हम सभी को गरीबों की मदद करना चाहिए सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर इस पर्व को मनाते रहे । यह एक अच्छा प्रयास है ऐसे कार्यक्रम सभी जगह पर होने चाहिए। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि दिपावली सभी के साथ मिलजुल मनाना चाहिए। सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से महासचिव अखिलेश श्रीवास्तव ,पूर्व प्रधान गुफरान अहमद, संगठन मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव , वसीम अहमद, विनोद श्रीवास्तव, अवध बिहारी सिंह, सुधीर श्रीवास्तव,तारकेश्वर दयाल , कुणाल भारत, रोहित सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे।