
CHANDAULI: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में शराब का आतंक : महिलाओं की सुरक्षा पर संकट ….
मुकेश तिवारी !!
मुगलसराय (चंदौली) KHABAR KESHARI : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में स्थित कम्पोजिट शराब की दुकानों के बाहर आए दिन शराबी तत्वों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। शराब ठेकों के सामने भीड़ लगाकर नशेड़ी खुलेआम शराब पीते हैं और फिर राह चलती महिलाओं एवं युवतियों से अभद्र व्यवहार, छींटाकशी और छेड़छाड़ करते हैं। यह हालात अब स्थानीय लोगों और परिवारों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं।
महिलाओं की सुरक्षा पर सबसे बड़ा खतरा,,,
ठेकों के आसपास का माहौल इतना असुरक्षित हो चुका है कि कॉलेज जाती छात्राएँ और दफ्तर आने-जाने वाली महिलाएँ उस रास्ते से गुजरने से कतराती हैं। शराबियों के अभद्र हाव-भाव और गंदी टिप्पणियाँ महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचा रही हैं। कई बार महिलाएँ मजबूरी में चुपचाप अपमान सहकर निकल जाती हैं, क्योंकि विरोध करने पर गाली-गलौज और धमकी झेलनी पड़ती है।
कानून-व्यवस्था की खुली चुनौती,,,
नियम के मुताबिक, किसी भी कम्पोजिट शराब दुकान के बाहर खुलेआम शराब पीना अपराध है। लेकिन पुलिस-प्रशासन की उदासीनता और शराब माफियाओं की सांठगांठ के कारण ये ठेके शराबखोरी और उपद्रव के अड्डे में बदल चुके हैं। स्थानीय लोग शिकायत करते हैं कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन कार्रवाई केवल कागजों में सीमित रह जाती है।
स्थानीय जनता में आक्रोश,,,,
इलाके के निवासी अब इन ठेकों को हटाने और सख्त कार्रवाई की माँग पर एकजुट हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता।
आवश्यक कदम,,,,
शराब ठेकों के बाहर 24 घंटे पुलिस पिकेट की व्यवस्था।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर त्वरित गिरफ्तारी।
ठेकों के लाइसेंस की समीक्षा और अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानों का निरस्तीकरण।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी और हेल्पलाइन का सुदृढ़ीकरण।
👉 यह मुद्दा अब सिर्फ शराब बिक्री का नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा और आम जनता की सुरक्षा का है। अगर प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का माहौल अराजकता और असुरक्षा में डूब जाएगा।—
