CHANDAULI:रोचक मुकाबले में राहुल स्पोर्ट्स बी.एल.डब्लू ने पी.सी.ए रामनगर को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

CHANDAULI:रोचक मुकाबले में राहुल स्पोर्ट्स बी.एल.डब्लू ने पी.सी.ए रामनगर को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। बी पी स्कूल दुल्हीपुर में आयोजित जूनियर पीपी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू ने पी सी ए रामनगर को एक रोमांचक मुकाबले में 29 रनों से हराकर फाइनल में अपनी दावेदारी को मज़बूत किया।

CHANDAULI
CHANDAULI

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। टीम की ओर से मनिंदर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। आशीष ने 34 और नीलेश्वर ने 31 रन का योगदान दिया।
पी सी ए रामनगर की ओर से सत्यम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में तीन विकेट झटके। कृष्ण ने दो विकेट। गौरव और अरुण ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में पी सी ए रामनगर की टीम ने 18 ओवरों में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,। टीम की ओर से सत्यम ने शानदार 40 रन बनाए, जबकि देवेश और प्रियांशु ने 13दृ13 रन जोड़े। राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू की ओर से ओम ने तीन विकेट लिए, जबकि आकाश और पवन ने दो-दो विकेट लिया। “प्लेयर ऑफ द मैच“ ओम को चुना गया। अंपायर की भूमिका सुमित और धनंजय कुमार ने निभाई, जबकि रेफरी सत्यम पटेल और शौज़ेब हुसैन थे।

  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *