CHANDAULI:फूड विभाग द्वारा दुकानों से लिए गए सैंपल की नहीं होती है जांच , सैंपल फेंके पड़े रहते हैं सरकारी कार्यालय में

यह पूरा मामला चंदौली जनपद का

CHANDAULI:फूड विभाग द्वारा दुकानदारों से की जाती है अवैध वसूली
CHANDAULI: दुकानदारों ने नहीं दिया पैसा तो कानूनी कार्रवाई करने के नाम पर धमकाया जाता है

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। जनपद चंदौली खाद्य आपूर्ति रसद विभाग फूड इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पर लगा है भ्रष्टाचार का आरोप जा चुके हैं जेल ?  बताते चले कि जनपद चंदौली फूड इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति रसद विभाग ( खाद्य ) कुलदीप सिंह के ऊपर 2022 में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर न्यायालय में उन्हें जेल भी भेजा था ? सूत्रों के अनुसार  सूत्रों के मुताबिक एक वीडियो सामने आया है जिसमें जनपद के होटल एवं मिठाई की दुकानों से खोवा मंडी से दूध वालों से जो होटल से मिठाई की दुकानों से सैंपल इंस्पेक्टर फूड विभाग द्वारा लिया जाता है,उसको रखने का एक मानक होता है एक सिस्टम होता है मगर इंस्पेक्टर चंदौली कुलदीप सिंह के ऑफिस में वह सब कूड़े के देर में तब्दील हो गया है

सैंपल कूड़े के देर में फेंका हुआ है जो वीडियो में साफ प्रतीत होता है  ऐसे में निष्पक्ष कार्रवाई व्यापारियों के साथ होने में हर हाल में दिक्कत होगी ।
chanduali
फूड विभाग द्वारा जो भी सैंपल लिया जाता है होटल से, दुकानदारों से  उसको सील पैक
क्योंकि सैंपल को रखने का एक क्राइटेरिया बनाया गया है एक नियमावली है एक संविधान है , फूड विभाग द्वारा जो भी सैंपल लिया जाता है होटल से, दुकानदारों से  उसको सील पैक करके अलमारी में रखने के लिए नियम है  उसको सरकारी लैब में भेजने के लिए एक मानक होता है  तिथि मानक समय तय की गई है  बावजूद इसके इंस्पेक्टर फूड विभाग जनपद चंदौली खाद्य आपूर्ति रसद विभाग खाद्य द्वारा सैंपलों के साथ टेंपरिंग करने का भी मामला सामने आ रहा है ! जिस तरीके से वीडियो में सैंपल रखे हुए हैं उसको देखकर कोई भी कह सकता है कि खाद्य आपूर्ति विभाग जनपद चंदौली खाद्य कुलदीप सिंह जी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और व्यापारियों को डरा, धमका, कर वसूली की भी जा रही  है ?
 खबर विश्वसनीय सूत्रों द्वारा , खबर केसरी की विशेष रिपोर्ट  , मुकेश तिवारी
—————————————————
खबर केसरी के पत्रकार मुकेश तिवारी को खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य  कुलदीप सिंह द्वारा नाम  (ना बताने की) शर्त पर मुगलसराय कोतवाली से एक सक्षम पुलिस अधिकारी से भी खबर न चलने के संदर्भ में फोन कराया गया  पैरवी भी कराई जा रही है फिर उसके बाद जनपद के एक वरिष्ठ भाजपा नेता से भी पत्रकार को दबाव दिया गया की खबर ना चलाइए हमारे अपने  रिश्तेदार हैं ,भाई हैं, उसके बाद फिर चंदौली से एक दरोगा जी का फोन आया इससे यह प्रतीत होता है कि खाद्य आपूर्ति रसद विभाग खाद्य सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई दे रहे हैं ?  बतौर सबूत सभी लोगों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है ।
  • Related Posts

    CHANDAUI:विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

    CHANDAUI: विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन   CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)।  विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को  मेहंदी प्रतियोगिता का सफल…

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ?

    CHANDAULI: जनपद चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के कसाई महल्ले में रात्रिकालीन पशु कटाई का संकट ? उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *