
CHANDUALI:योग शिविर में भदोही के सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया स्वागत

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : (खबर केसरी)। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान मे 10 दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर के सातवे दिन मुख्य अतिथि सांसद भदोही विनोद बिन्द एव विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी देव कुमार गुप्ता उर्फ राजू की गरिमा मय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य राजेश योगी व संचालन ब्रिजेश विन्द ने किया।

क्षेत्र के प्राथमिक विघालय ग्राम ददवा के प्रागंण मे सैकड़ो की संख्या मे योग शिविर् में भाग लिया ।इस दौरान श्रीराम अवतार महाकाल, बिरेन्द्र कुमार बिन्द राज प्रभात, संजय पासवान, विजय कुमार, सत्य प्रकाश बिन्द, रवि कुमार शर्मा ओमप्रकाश जायसवाल, त्रिभुवन कुमार बिन्द सुनिल कुमार गुप्ता, शुरेश कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।